विधायक सुदेश राय मुख्य अतिथि और वरिष्ठ समाजसेवी अखलेश राय विशिष्ठ अतिथि होंगे
सीहोर। आगामी 22 मार्च को प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार स्व. अंबादत्त भारतीय की 75वीं जन्म जयंती के अवसर पर इस वर्ष का पत्रकार सम्मान समारोह क्रिसेंट रिसोर्ट में सुबह 11 बजे आयोजित किया गया है।
इस अवसर पर समारोह के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक सुदेश राय होंगे। समारोह में विशिष्ठ अतिथि के रूप में वरिष्ठ समाजसेवी अखलेश राय भी मौजूद रहेंगे। इनके साथ ही उज्जैन व सागर संभाग के कमिश्नर रहे वरिष्ठ कॉलमिस्ट व साहित्यकार आनंद कुमार शर्मा (आईएएस) इंदौर, भोपाल के वरिष्ठ पत्रकार
राघवेंद्र सिंह चौहान, डॉ. जयप्रकाश पालीवाल को आमंत्रित किया गया है।
समारोह में राष्ट्रीय स्तर का सम्मान भोपाल के वरिष्ठ पत्रकार डॉ. सुधीर सक्सेना, राज्य स्तरीय सम्मान कैलाश गौर इंदौर तथा जिला स्तरीय सम्मान डॉ. पुष्पा शर्मा को दिया जाएगा
ज्ञात रहे कि इस वर्ष का सम्मान समारोह जिला प्रेस क्लब सीहोर के अध्यक्ष श्री राकेश राय के सौजन्य से किया जा रहा है। समारोह की तैयारियां अंतिम चरण में हैं।
सम्मान समारोह में नगर व जिलेभर के सभी पत्रकार साथियों से शामिल होने की अपील जिला प्रेस क्लब के महासचिव आदर अंबादत्त भारतीय स्मृति पत्रकारिता संग्रहालय एवं शोध संस्थान के अध्यक्ष रघुवर दयाल गोहिया, एआर शेख मुंशी, डॉ. प्रदीप एस चौहान, समाजसेवी राजकुमार गुप्ता, संतोष सिंह, जुगल किशोर पटेल, सुनील शर्मा, आशीष गुप्ता, सुरेश सोनी आदि ने की है।