मोस्ट वांटेड निकला ट्रक ड्राइवर,5 जिलों के 9 थानों में मामले दर्ज

 

बलात्कार, चौरी,नकबजनी, न्यासभंग, आर्म्स एक्ट, आबकारी एक्ट जैसे 14 गंभीर अपराधो में था फरार।

*ड्राइवर अपने ही मालिक का ट्रैक लेकर हुआ था फरार।


*पुलिस ने गेहूं से भरा ट्रक सहित टड्राइवर को किया गिरफ्तार* 

*करीब300 क्ववींटल गेहूँ व एक ट्रक कुल मशरूका 20 लाख रूपये किया जप्त*


अर्जुन पंवार । भैरूंदा में एक ट्रक ड्राइवर निकला मोस्ट वांटेड अपराधी पांच जिलों के 9 थानों में चौरी,बलात्कार, नकबजनी, न्यासभंग, आर्म्स एक्ट, आबकारी एक्ट जैसे 14 गंभीर अपराधो में थाने में मामले हे दर्ज़ बुधनी थाने में बलात्कार का मामला दर्ज है। जिसमे आरोपी को होनी सजा होनी है।

अपने ही मालिक का गेहूं से भरा ट्रक चौरी कर लिया था। जिसकी सुचना 13 मार्च को थाना भैरूंदा में फरियादी सतीश खण्डेलवाल पिता स्व. छीतरमल खण्डेलवाल निवासी भैरूंदा ने थाने पहुंच लिखित शिकायत की गई थी।

 फरियादी ने बताया कि 11मार्च को  570 कट्टे  297 क्विंटल 90 किलो गेहूँ कीमत 8,10,417/- रूपये वाहन मालिक विकास रावत पिता कमलापत रावत निवासी कस्बा भैरूंदा के वाहन ट्रक क्रमांक MP22 H 0748 से ड्रायवर बबलू खान व हेल्पर रिजवान खान को बैचने के लिए हरदा भेजा था। 11मार्च को  जानकारी मिली की हरदा रेक पाईन्ट पर गेहूँ का ट्रक खाली होने नही पहुंचा। फरियादी द्वारा ट्रक ड्राइवर और हेल्पर को फ़ोन किया दोनों का मोबाइल नंबर बंद बताया। ट्रक में भरे हुऐ गेहूँ की कोई सुचना नही मिली। ड्राइवर बबलू खान एवं हेल्पर रिजवान खान द्वारा बेईमानी से गेहूँ से भरे हुऐ ट्रक को कही और ले जाकर बैचने का मामला दर्ज कराया।

थाना पुलिस ने ड्राइवर बबलू  खान एवं हेल्पर रिजवान खान के खिलाफ़ मामला दर्ज कर अपराध धारा 316 (3),  3(5) बीएनएस का पाया जाने से अपराध दर्ज कर तलास में जुटगई।

*पुलिस कार्यवाही –* 

मामले की गंभीरता को देखते हुए सीहोर पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला के निर्देश दिए गए। निर्देशो के पालन में अति.पुलिस अधीक्षक सुनीता रावत व एसडीओपी दीपक कपूर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भैरूंदा निरीक्षक घनश्याम दांगी ने दो टीम गठित की गई थी। गठित पुलिस टीम द्वारा तकनीकी सहायता से  15 मार्च को मुखविर की सूचना के आधार पर आरोपी को हिरासत में लिया गया। जिससे पूछताछ करने पर आरोपी ने ट्रक चौरी करना स्वीकार किया व आरोपी से उसके बताये अनुसार घटना का मशरुका ट्रक क्रमांक  MP22 H 0748 व 292 क्विंटल 90 किलो गेहूँ जप्त किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया। प्रकरण मे अन्य आरोपियो को भी चिन्हित किया गया है। जिनके विरूद्द भी जल्द ही वैधानिक कार्यवाही की जावेगी। 

*नाम आरोपी-*बबलू उर्फ बल्ला उर्फ शाका उर्फ मोईन उर्फ इकबाल पिता सलीम खान उम्र 42 साल निवासी बनखेडी थाना बनखेडी जिला नर्मदापुरम 

*वारदात का तरीकाः-*

आरोपी ड्रायवरी करता है एवं माल को एक जगह से दूसरे जगह ट्रासंपोर्ट करने के दौरान वाहन एवं माल दोनो बेईमानी पूर्वक गायब कर देता है, और अपने किराये से लिये निवास स्थान को भी तत्काल ही खाली कर देता है। आरोपी पूर्व मे भी थाना मंडीदीप क्षेत्र से खाद से भरे हुए ट्रक को गबन करने के मामले मे फरार है । 

*आपराधिक रिकार्डः-* 

आरोपी के विरुद्ध पाँच जिलो के करीब 12 थाने मे सामूहिक बलात्कार, चोरी, नकबजनी, आर्म्स एक्ट, आबकारी एक्ट , हिरासत से फरार, मारपीट, जबरन वसूसी, अमानत मे ख्यानत, धोखाधडी के करीब 30 अपराध पंजीबद्ध है । 

* वर्तमान मे आरोपी नर्मदापुरम , सीहोर , जबलपुर के करीब 09 थानो के कुल 14 मामलो मे वांटेड है। 

* आरोपी माननीय न्यायालय से जारी 08 स्थाई वारंट एवं 06 गिरफ्तारी वारंट मे भी फरार है। * अन्य थाने से भी आरोपी के वांटेड होने की जानकारी ली जा रही है । 

*जप्त किया गया मशरुका-*

ट्रक वाहन क्रमांक  MP22 H 0748 व 292 क्विंटल 90 किलो गेहूँ जिसकी कीमत करीब बीस लाख रुपये । 

*सराहनीय योगदानः-* 

उनि पूजा सिंह, प्रआर0 27 राजेन्द्र चन्द्रवंशी, प्रआर0 642 राममनोहर यादव,प्रआर0 176 दिनेश जाट, आर0 547 आनंद गुर्जर , आर0 818 दीपक जाटव,आर0 439 राजीव,  महिला आर0 846 प्रिती काजले एवं आर0 शैलेन्द्र राजपूत (साइबर सेल सीहोर )

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने