सीहोर। हर छोटी-मोटी गतिविधियों को लेकर सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाली एवरेस्ट विजेता, कांग्रेस नेत्री मेघा परमार ने सोशल मीडिया से दूरी बना ली है। सोशल मीडिया से बनाई गई इस दूरी को लेकर उन्होंने चौंकाने वाली बात कही है।
एवरेस्ट विजेता मेघा परमार इछावर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की राजनीति करती हैं। साल 2023 के चुनावों से पहले कांग्रेसी नेता मेघा परमार संपूर्ण विधानसभा क्षेत्र में बहुत तेजी से सक्रिय थीं। साल 2023 के विधानसभा चुनाव में वह कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में प्रबल दावेदार थीं। हालांकि पार्टी द्वारा इस चुनाव में पूर्व विधायक शैलेन्द्र पटेल को प्रत्याशी बनाया गया था। बावजूद कांग्रेस नेत्री मेघा परमार क्षेत्र में सक्रिय रहीं। वह अपनी हर छोटी-मोटी गतिविधियों को सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर किया करती थीं, लेकिन बीते कुछ माह से मेघा परमार ने सोशल मीडिया से दूरी बना ली है। सोशल मीडिया से दूरी बनाने की वजह वह दूषित राजनीति को मानती हैं। एवरेस्ट विजेता परमार विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय हैं, मेल मुलाकात भी कर रहीं हैं। हालांकि इसके फोटो और वीडियो वह सोशल मीडिया पर शेयर नहीं कर रही हैं। वह बताती हैं कि वह जिनके घर भी जाती थी, उस परिवार को राजनीतिक रूप से परेशान किया जाता रहा है। पात्र होने के बावजूद गरीबी रेखा के राशन कार्ड से नाम काटना सहित सरकारी योजनाओं से भी वंचित किया जाने लगा। उन्होंने कहा कि इछावर विधानसभा मेरा परिवार हैं, मेरी वजह से किसी का नुकसान न हो यही वजह है कि अब वह मेल मुलाकात के फोटो सोशल मीडिया पर शेयर नहीं करती हैं।