सीहोर। युवा नेता शशांक सक्सेना की कोतवाली थाने में शिकायत की गई है। मुस्लिम समाज के कुछ लोगों ने शशांक सक्सेना पर एफआईआर दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है।
जिला वक्फ कमेटी सीहोर के पूर्व अध्यक्ष शमीम अहमद, पूर्व पार्षद अशफाक खान, नायब खान, पूर्व पार्षद रिजवान पठान द्वारा कोतवाली थाना प्रभारी के नाम दिए आवेदन में बताया कि गत दिनों शशांक सक्सेना पिता रमेश सक्सेना निवासी इंग्लिशपुरा सीहोर द्वारा शहर के प्रमुख मार्गों पर वाहन रैली निकालकर आपत्तिजनक नारे लगाकर शहर शहर माहौल खराब करने व शहर में कफ्र्यु लगवाने की धमकी देकर शहर की गंगा जमुना तहजीब को नष्ट करने के प्रयास किए गए हैं। आगामी रामनवमीं त्यौहार जिसका हम भी तहेदिल से इस्तकबाल करते हैं और गंगा जमना तहजीब के तहत शहर में मनाई जाती है जो हर्ष और उल्लास का वातावरण रहता है जो सभी धर्मों के लिये रामनवमीं का त्यौहार एक आदर्श का त्यौहार है. त्यौहार में शामिल होने की अपील को लेकर शहर का माहौल खराब करने की धमकी देना एक चिंता का विषय है. कुछ आसामाजिक तत्वों द्वारा इस तरह का कृत्य कर शहर की गंगा जमना तहजीब खराब करने का प्रयास किये जा रहे हैं। ऐसे लोग पहले भी शहर का माहौल खराब कर चुके हैं। हम लोग शांति पसंद नागरिक है। हमारा निवेदन है कि इनकी चेतावनी को गंभीरता पूर्वक लेकर एफआईआर दर्ज कर उचित कार्यवाही की जाए।