विधायक के पुत्र पुजारी के साथ अभद्रता करने के मामले में कांग्रेस ने किया विरोध





पूर्व  मंत्री वर्मा  और प्रदेश सचिव जोशी ने माता टेकरी पहुंचकर पुजारी के पैर पखारे


देवास। इंदौरी विधायक गोलू शुक्ला के पुत्र रुद्राक्ष का माता टेकरी पहुंचकर पुजारी के साथ अभद्रता करने के मामले में कांग्रेस का विरोध लगातार जारी है। सोमवार को पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा व प्रदेश सचिव कांग्रेस पिंटू जोशी ने माता टेकरी पर पहुंचकर मां चामुंडा और तुलजा भवानी के दर्शन किए।

पूर्व मंत्री वर्मा और जोशी ने पुजारियों से माफी मांगकर पुजारियों के पैर पखारे और  भाजपा व सनातियों पर जमकर निशाना साधा। पूर्व मंत्री वर्मा ने कहा कि  ये हिन्दू औरंगजेब है, उसने मंदिर तोड़े थे ये देवी देवताओं के शयन कक्ष में खलल डालते है।

बता दे कि, उक्त विषय में इंदौर के मठ मंदिर पुजारी संगठन ने पत्र जारी किया व चेतावनी दी है, माफी नही मांगी गई तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। साथ ही देवास पुलिस ने देवास के जीतू रघुवंशी पर केस दर्ज कर व उज्जैन से भी लापरवाही से वाहन चलाने व हूटर कार में लगाकर घूमने पर कार जप्त की हैं।

बीते शुक्रवार की रात को 12 बजे बाद रुद्राक्ष शुक्ला व उसके साथियों ने माता टेकरी पर पहुंचकर पुजारियों पर मंदिर के पठ खोलने का दबाव बनाया था। उक्त मामले में जीतू रघुवंशी पर मामला दर्ज किया जा चुका है।अब उक्त मामले में कांग्रेस ने इसको राजनीतिक मुद्दा बना लिया है। सोमवार को पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा व उनके साथ गोलू शुक्ला के सामने विधानसभा चुनाव में खड़े हुए प्रत्याशी प्रदेश कांग्रेस सचिव  पिंटू जोशी ने माता टेकरी मंदिर के पुजारियों के पैर पखारकर उनसे माफी मांगी है। 

सज्जन वर्मा ने कहा कि, माँ इनको दंड देगी, कहा- औरंगजेब ने तो मंदिर तोड़े थे लेकिन यह जो हिंदू औरंगजेब बन गए हैं जो मंदिर के अंदर घुसकर देवी देवताओं के शयन में खलल डालते हैं। चाहे खजराने का गणेश मंदिर हो, चाहे महाकाल का पवित्र मंदिर, या माँ चामुंडा की पवित्र टेकरी हो, यहां कलयुग के आतताइयों ने कलयुग के औरंगजेबो ने, वो तो मंदिर तोड़ता था ये तो शयन में खलल डाल रहे है। माँ इनको दंड जरूर देगी। 

उक्त मामले में प्रदेश कांग्रेस सचिव पिंटू जोशी ने कहा कि, किस धर्म मे लिखा है, खासकर हिन्दू धर्म में दर्शन करने पुजारी भी नही जा सकता, उस पुण्य स्थल पर जहां देश और प्रदेश जिनके चरणों में है, ऐसी माता का अपमान कर, पुजारी को मारकर, पीटकर अपमानित कर, माता मंदिर के पठ खुलवाने चाहे। ये तो किसी प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति ने आज तक नहीं किया। ऐसे छोटे से तुच्छ मानव होकर आपने यह काम किया है तो आप पाप के भागीदार हैं। 

बता दे की, देवास पुलिस ने उक्त मामले में जीतू रघुवंशी पर केस दर्ज करने के बाद जिन गाड़ी मालिकों पर हूटर लगाने व लापरवाही से वाहन चलाने को लेकर केस दर्ज किया था उनकी गाड़ी भी उज्जैन से जप्त कर ली गई है। 

वहीं इंदौर के मठ ने एक पत्र जारी कर आंदोलन करने की चेतावनी दी है, ओर कहा है कि, रुद्राक्ष शुक्ला या गोलू शुक्ला माफी नहीं मांगते हैं तो बड़ा आंदोलन उनके विरुद्ध किया जाएगा।


भाजपा विधायक शुक्ला के बेटे की गाड़ी पर बत्ती लगी थी।

 मंदिर के पास इंदौर विधायक गोलू शुक्ला के बेटे रुद्राक्ष की गाड़ी (MP09 WL 0009) को देखा गया है।

 वीडियो में रुद्राक्ष उसी गाड़ी में नजर आ रहा है। गाड़ी पर नीली-पीली बत्ती भी दिख रही है, जो बिल्कुल वैसी है, जैसी पुलिस की गाड़ियों में होती है। पुलिस का कहना है कि जो छह गाड़ियां ट्रेस की गई हैं, उनके मालिकों और चालकों समेत 12 पर केस दर्ज किया गया है।


मामले में एसपी पुनीत गेहलोद ने बताया कि पुलिस ने अभी तक सात गाड़ियां चिन्हित की हैं। जिसमें से चार गाड़ियों को जप्त किया जा चुका है। इंदौर उज्जैन से एक एक गाड़ी और अन्य दो देवास से जप्त की हैं। जिसमें एमपी 09 डब्ल्यू एल 0009 गाड़ी भी शामिल हैं। आगे इन वाहनों के वाहन मालिकों को तलब किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने