भाजपा जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में विधायक, नपाध्यक्ष सहित सभी पार्षद पहुंचे भोपाल
सीहोर। शहर को महानगर की तर्ज पर विकसित करने के लिए विगत ढाई साल के कार्यकाल में करीब 150 करोड़ के विकास कार्य करने वाली नगर पालिका के समस्त पार्षदों ने आगामी दिनों में 56 करोड़ रुपए के विकास कार्य के भूमि पूजन के लिए राजधानी भोपाल पहुंचकर पूर्व सीएम और भारत सरकार के केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से सौजन्य भेंट कर आमंत्रण देकर नगर के विकास कार्य को आगे बढ़ाने का आग्रह किया। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष नरेश मेवाड़ा, सीहोर विधानसभा के विधायक सुदेश राय, नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर सहित बड़ी संख्या में पार्षद और अनेक भाजपा नेता एवं क्षेत्रवासी मौजूद थे। 56 करोड़ रुपए के विकास कार्य में सीवेज, डामरीकरण कायाकल्प योजना से नगर की सड़के, स्विमिंग पूल, जीम और खिलाड़ियों के लिए स्टेडियम के कार्य आदि शामिल है।
इस मौके पर पूर्व सीएम श्री चौहान ने यहां पर आए सभी पार्षदों और भाजपा नेताओं से चर्चा करते हुए कहाकि क्षेत्र के विकास के लिए हर समय में आपके साथ हूं। भाजपा सरकार ने सभी वर्गों के लिए बराबर योजनाएं चलाईं। पार्टी सबका साथ, सबका विकास मूल मंत्र पर काम करती है। उन्होंने इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्री मेवाड़ा के आग्रह को स्वीकार करते हुए आगामी दिनों में विकास कार्य के लिए समय प्रदान करने की स्वीकृति प्रदान की। नगर पालिका अध्यक्ष श्री राठौर ने बताया कि
शहरवासियों को एक दिन छोड़कर पानी की पूर्ति की जा रही है। लेकिन अमृत-2 मिशन के तहत बनने वाली आधा दर्जन से ज्यादा पानी की टंकियों और करीब 105 किमी लंबी पेयजल पूर्ति लाइन बिछने के बाद 20 सालों तक क्षेत्रवासियों को नियमित भरपूर पानी की सप्लाई होने लगेगी।
आगामी दिनों में पूर्व सीएम शिवराज करेंगे 56 करोड़ के विकास कार्य का भूमि-पूजन
नगर पालिका अध्यक्ष श्री राठौर ने कहाकि शहर को विकसित करने के लिए गत दिनों 311 करोड़ रुपए का बजट की योजना बनाई थी, उसके अनुसार कार्य किए जा रहे है। हर वार्ड में सड़क, नाली और पेयजल की पूर्ति के लिए कार्य किए जा रहे है, वहीं आगामी दिनों में करीब 56 करोड़ रुपए के विकास कार्य का भूमि पूजन किया जाएगा। जिसमें 26 करोड़ रुपए से सीवेज के अलावा सीटू नाले के लिए साढ़े सात करोड़, डामरीकरण कायाकल्प योजना से करीब साढ़े सात करोड़ और 15 करोड़ के स्विमिंग पूल, जीम और खिलाड़ियों के लिए स्टेडियम निर्माण शामिल है।
अमृत-2 योजना में 7 टंकियां बनाई जा रही
उन्होंने कहा कि शहरवासियों को नियमित रूप से पेयजल सप्लाई हो इसके लिए तेजी से कार्य किया जा रहा है। लाखों की लागत से बनाई जाने वाली पेयजल टंकी से अनेक वार्ड के लोगों को पेयजल की पूर्ति की जाएगी। बाल विहार मैदान पर नई टंकी बनने के साथ ही अन्य जगहों पर भी टंकियां बनाई जा रही है अमृत-2 योजना में 7 टंकियां बनाई जा रही है। इससे स्टोरेज क्षमता 60 फीसदी तक बढ़ जाएगा। इसी तरह 105 किमी लंबी पाइप लाइन भी बिछाई जाएगी। अब प्रति व्यक्ति 100 की जगह 135 लीटर पानी दिया जा सकेगा। इन टंकियों के बन जाने से शहर की पानी की समस्या काफी हद तक सुलझ जाएगी। अभी तक सिर्फ 6 बड़ी पानी की टंकियां हैं। इसके अलावा 3 छोटी टंकियां है।