आष्टा विधायक ने भी सीएम को लिखा पत्र...


सीहोर।
मध्यप्रदेश के हरदा जिले में करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीवन सिंह शेरपुर व करणी सैनिकों पर हुए लाठीचार्ज का मुद्दा अभी भी सुर्खियों में बना हुआ है। करणी सेना द्वारा जहां इस मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की जा रही है तो वहीं जनप्रतिनिधियों द्वारा सीएम डॉ. मोहन यादव को पत्र लिखकर निष्पक्ष जांच की मांग की जा रही है। अब इसी कड़ी में जिले की आष्टा विधानसभा से बीजेपी विधायक गोपाल सिंह इंजीनियन ने सीएम को पत्र लिखा है।

आष्टा से विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर द्वारा 24 जुलाई को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को लिखे पत्र में बताया कि 13 जुलाई को जिला हरदा मुख्यालय में राजपूत समाज के शांतिपूर्ण आंदोलन में पुलिसकर्मियों द्वारा किए गए लाठी चार्ज की घटना से सर्व समाज में तीव्र आक्रोश है। आपके (सीएम) द्वारा उक्त घटना कीि जांच के आदेश दिए गए हैं। निवेदन है उक्त लाठी चार्ज की घटना से आहत समाज को न्याय दिलाने के लिए घटना की निष्पक्ष जांच कराई जाकर दोषी अधिकारियों पर कार्यवाही करने की कृपा करें। बता दें विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर द्वारा लिखा गया यह पत्र सोशल मीडिया भी वायरल हो रहा है। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने