योग वेदांत सेवा समिति ने किया मोटेरा आश्रम भूमि अधिग्रहण का विरोध



  कलेक्ट्रेट पहुंच कर दिया राष्ट्रपति के नाम डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन 

सीहोर। योग वेदांत सेवा समिति के द्वारा इस असंवैधानिक अधिग्रहण का कड़ा विरोध किया जा रहा है। सरकार के द्वारा संत आसाराम बापू आश्रम मोटेरा का अधिग्रहण किया जा रहा है। सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंच कर योग वेदांत सेवा समिति संत आसाराम बापू आश्रम अध्यक्ष के के विश्वकर्मा के नेतृत्व में समिति के पदाधिकारियो संत आसाराम बापू के शिष्यों श्रद्धालुओ महिला उत्थान मंडल की बहनों नागरिकों ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर सुधीर कुशवाहा को दिया।

समिति अध्यक्ष केके विश्वकर्मा ने बताया कि केंद्र सरकार 2036 के ओलंपिक खेलों के आयोजन के लिए गुजरात अहमदाबाद स्थित मोटेरा आश्रम की भूमि को अधिग्रहण कर रही है । बापू के आश्रम को सोची समझी साजिश के तहत तहस-नहस किया जा रहा है जबकि आश्रम में लगातार सेवादारो के द्वारा सेवा कार्य संपन्न कराए जा रहे हैं। धर्म और भारतीय संस्कृति से भटके हजारों लोगों की संत श्री आसाराम जी बापू ने किस्मत बदलकर रख दी है । धर्मांतरण को रोकने के लिए भी अभियान चलाए गए हैं यही कारण है कि बापू के आश्रम को टारगेट किया जा रहा है। ओलंपिक खेलों के लिए सरकार कहीं और भी सरकारी भूमि अधिग्रहित कर सकती है । मोटेरा आश्रम का अधिग्रहण देश के करोड़ बापू के भक्त सहन नहीं करेंगे। 

समिति के अभिषेक पांडे ने बताया कि भूमि अधिग्रहण को रोकने के लिए देशभर की योग वेदांत सेवा समिति संत आसाराम बापू आश्रम के द्वारा महामहिम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल गुजरात, और मुख्यमंत्री गुजरात सरकार के नाम कलेक्टरों को ज्ञापन दिया जा रहा है।

ज्ञापन प्रदर्शन के दौरान महिला उत्थान मंडल की लक्ष्मी कुशवाहा, कुसुम जौहरे ,नीतू बहन, हेमा बवानी, रमा विश्वकर्मा, हिमांशु बवानी, महेश प्रजापति,हरीश प्रजापति, अभिषेक पांडे, नंदू महाराज, अंकित भाटी, प्रकाश परिहार, नरेश मेवाडा आदि शामिल रहे। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने