सीहोर। बारिश के पूर्व जलभराव वाले क्षेत्रों के साथ जर्जर नालियों का निर्माण कार्य किया जा रहा है। जिस के चलते वार्ड 18 में पुराना अध्यक्ष निवास, विद्युत मंडल कार्यालय से लेकर माता मंदिर, पावर हाउस चौराहे तक नाली का निर्माण कार्य किया जा रहा है। उक्त निर्माण कार्य पर क्षेत्र के लोगों ने घटिया निर्माण करने का आरोप लगाया है। केएल बैरागी ने बताया कि उक्त नाली निर्माण में भारी अनियमितता बरती जा रही है। निर्माण कार्य के दौरान नाली के तले में मुरम डाली जा रही है, वही कई जगह तो मिट्टी नजर आ रही है। जिस के कारण नाली की मजबूती कमजोर रहेगी। वही निर्माण के दौरान गुणवत्ता का भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिस के कारण नाली ज्यादा दिन तक नहीं टिकेगी। वही मामले को लेकर वार्ड 18 के पार्षद प्रदीप गौतम ने बताया कि नाली निर्माण का कार्य पूर्ण गुणवत्ता के साथ किया जा रहा है। में स्वयं भी समय-समय पर देखरेख कर रहा हु। उक्त नाली निर्माण से जलभराव से मुक्ति मिलेगी।