समाज के प्रकाश स्तम्भ होते हैं शिक्षक

 

देवरीकलां। हमारे देश में शिक्षकों को भगवान से भी ऊपर का दर्जा दिया गया है। इसीलिए प्रतिवर्ष शिक्षक को सम्मान देने के लिए 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के लिए रूप में मनाया जाता है,भारत में शिक्षक दिवस पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के उपलक्ष्य में 5 सितंबर को मनाया जाता है।हमारे जीवन में सबसे पहली गुरु तो मां होती है जो हमें जन्म लेते ही हर बातों का ज्ञान कराती है। मगर विद्यार्थी काल में बालक के जीवन में शिक्षक एक ऐसा गुरु होता है जो उसे शिक्षित तो करता ही है साथ ही उसे अच्छे बुरे का ज्ञान भी कराता है। पहले के समय में तो छात्र गुरुकुल में शिक्षक के पास रहकर वर्षों विद्या अध्ययन करते थे। उस दौरान गुरु अपने शिष्यों को विद्या अध्ययन करवाने के साथ ही स्वावलंबी बनने का पाठ भी पढ़ाते थे। इसीलिए कहा गया है कि *"गुरु गोविंद दोऊ खड़े काके लागू पाय,बलिहारी गुरु आपने गोविंद दियो बताए"* गुरु का स्थान ईश्वर से भी बड़ा माना गया है, क्योंकि गुरु के माध्यम से ही व्यक्ति ईश्वर को भी प्राप्त करता है।आज हम बात कर रहे हैं देवरी के एक पूर्व सेवानिवृत्त शिक्षक संतोष तिवारी की जिन्होंने अनेक बच्चों को शिक्षा प्रदान की,वह शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवरी में प्रिंसिपल रहे,इसके बाद ब्लाक शिक्षा अधिकारी के पद पर रहे,एवं शिक्षक रहते वह सेवानिवृत हुए!कहते हैं जीवन को संवारने में शिक्षक एक बड़ी और महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है। सफलता प्राप्ति के लिये वो हमें कई प्रकार से मदद करते है। जैसे हमारे ज्ञान,कौशल के स्तर,विश्वास आदि को बढ़ाते है तथा हमारे जीवन को सही आकार में ढ़ालते है। कबीर दास ने शिक्षक के कार्य को इन पंक्तियो में समझाया है।

 *“गुरु कुम्हार शिष कुंभ है,गढ़ि गढ़ि काढ़ै खोट,अंतर हाथ सहार दै, बाहर बाहै चोट”* 

कबीर दास जी कहते है कि शिक्षक एक कुम्हार की तरह है और छात्र पानी के घड़े की तरह। जो उनके द्वारा बनाया जाता है और इसके निर्माण के दौरान वह बाहर से घड़े पर चोट करता है। इसके साथ ही सहारा देने के लिए अपना एक हाथ अंदर भी रखता है। शिक्षक संतोष तिवारी देवरी ने कई बच्चों को पढाया जो प्रतिभाशाली भी थे और उन्होने बडा मुकाम भी हासिल किया है!इसका सबसे बडा उदाहरण हैं पंडित रामकुमार चौबे जो सुप्रीम कोर्ट में रजिस्ट्रार जनरल रहे और वर्तमान में हाई कोर्ट मध्य प्रदेश में न्यायमूर्ति हैं। 



एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने