सीहोर। हम-हम साथ हैं, इसका प्रदर्शन गाहे बगाहे नेता नगरी में होता रहता है, लेकिन जब बात राजनीतिक शक्ति प्रदर्शन की आती है तो फिर यह नेतानगरी हर स्थान पर अपनी ताकत का एहसास कराने से पीछे नहीं हटती है। बात हम सत्ता के साकेतों की कर रहे हैं। दरअसल, मुख्यालय के निकट एक रिसोर्ट में आयोजित शादी समारोह में मुख्यमंत्री से लेकर मंत्री, विधायक और अफसर भी पहुंचे। वैवाहिक समारोह में जिले के नेता भी शरीक रहे, इस दौरान सत्तासीन नेताओं की जुगलबंदी के नजारे दिखाई दिए। किसी ने अपने पसंदीदा नेता से किसी को मिलवाया तो कोई अपने करीबी मंत्री से किसी को मिलवा रहा था। इस मेल मुलाकात के राजनीतिक मायने भी अगले दिन निकलने लगे और जानकार कहने लगे कि राजनीतिक शक्ति प्रदर्शन में इन मेल मुलाकातों में नए नवेले भारी हैं।
सीहोर। हम-हम साथ हैं, इसका प्रदर्शन गाहे बगाहे नेता नगरी में होता रहता है, लेकिन जब बात राजनीतिक शक्ति प्रदर्शन की आती है तो फिर यह नेतानगरी हर स्थान पर अपनी ताकत का एहसास कराने से पीछे नहीं हटती है। बात हम सत्ता के साकेतों की कर रहे हैं। दरअसल, मुख्यालय के निकट एक रिसोर्ट में आयोजित शादी समारोह में मुख्यमंत्री से लेकर मंत्री, विधायक और अफसर भी पहुंचे। वैवाहिक समारोह में जिले के नेता भी शरीक रहे, इस दौरान सत्तासीन नेताओं की जुगलबंदी के नजारे दिखाई दिए। किसी ने अपने पसंदीदा नेता से किसी को मिलवाया तो कोई अपने करीबी मंत्री से किसी को मिलवा रहा था। इस मेल मुलाकात के राजनीतिक मायने भी अगले दिन निकलने लगे और जानकार कहने लगे कि राजनीतिक शक्ति प्रदर्शन में इन मेल मुलाकातों में नए नवेले भारी हैं।