सिर्फ दो नेताओं को मिला था हाईप्रोफाइल शादी का कार्ड!


सीहोर।
राजधानी भोपाल में बीते दिनों हाई प्रोफाइल शादी हुई। इस शादी में देश प्रदेश के बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि शामिल हुए थे। इस शादी का कार्ड सीहोर शहर के नेताओं को भी मिला था और शादी में सीहोर शहर से भी अनेक जनप्रतिनिधि शामिल हुए थे। हालांकि इस शादी का कार्ड जिन नेताजी को मिला था, वह शहर में चर्चा के दौरान बता रहे हैं कि इस हाईप्रोफाइल शादी का कार्ड शहर में सिर्फ दो जनप्रतिनिधियों को ही मिला था, बावजूद कुछ और भी जनप्रतिनिधि इस शादी में शामिल हुए थे। बता दें यहां बात सिर्फ नेतानगरी को लेकर हो रही है, फिर भी लक्ष्य टूडे इस बात का दावा नहीं करता कि इस हाई प्रोफाइल शादी का निमंत्रण किसे मिला, किसे नहीं मिला और कौन बगैर बुलाए ही इस शादी में शामिल हुआ था।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने