भामाशाह अखिलेश ने रचा इतिहास...



सीहोर।
सीहोर जिले के सबसे बड़े समाजसेवी भामाशाह अखिलेश राय (राय परिवार) ने इतिहास रच दिया है। भामाशाह अखिलश राय ने इतनी बड़ी दान राशि दी, जो जनचर्चा का विषय बन गई है। दरअसल, गुरुवार को जिला मुख्यालय स्थित क्रिसेंट वॉटर पार्क में प्रबुद्ध जन गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता विश्व हिन्दू परिषद् के केन्द्रीय संगठन महामंत्री मिलिंद परांडे सहित अन्य अतिथि शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या में विश्व हिन्दू परिषद् द्वारा श्री रामलला मंदिर के निकट विशिष्ट अतिथि गृह के निर्माण के लिए भामाशाह अखिलेश राय (राय परिवार) द्वारा 21 लाख रुपए का सहयोग किया है। सीहोर शहर में सहयोग की गई यह अब तक की सबसे बड़ी राशि है, जो सार्वजनिक हुई। हालांकि लक्ष्य टूडे इस बात का दावा नहीं करता कि राय परिवार द्वारा भेंट की गई यह सबसे बड़ी सहयोग राशि है, हो सकता है पहले भी राय परिवार या अन्य किसी समाजसेवी ने इससे भी बड़ी सहयोग राशि भेंट की हो। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने