शहर से लेकर अंचल तक सक्सेना की दस्तक



सीहोर।
पूर्व विधायक रमेश सक्सेना पिछले कुछ माह पहले अस्वस्थ थे और उनकी राजनीतिक सक्रियता कम हो गई थी। हाल ही के कुछ माह पूर्व स्वास्थ्य लाभ लेने के बाद सक्सेना पुन: न केवल सक्रिय हुए हैं, बल्कि इस समय सीहोर जिले की राजनीति के केन्द्र बिन्दु भी बने हुए हैं। शादी समारोह से लेकर सामाजिक कार्यों में वह लगातार सोशल मीडिया पर नजर आ रहे हैं। उनकी सक्रियता के मायने भी राजनीतिक पंडित अलग-अलग ढंग से समय-समय पर निकालते रहते हैं। उनकी सक्रियता के बाद प्रमुख राजनीतिक दल कांग्रेस और भाजपा में रोजाना एक हलचल सुनाई देती है, लेकिन दिखती नहीं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने