सीहोर। देश की सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के बीच अब आपसी संबंध भी होने लगे हैं, जिसका ताजा उदाहरण मप्र के दो विधायकों के बीच देखने को मिला, हालांकि इसमें से एक मंत्री है। जी हां हम बात कर रहे हैं सांवेर से विधायक व मप्र सरकार में मंत्री तुलसी सिलावट व भोपाल की बैरसिया विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक विष्णु खत्री की। बीजेपी के यह दोनों बड़े नेता अब समधी हो गए हैं। मंत्री तुलसी सिलावट के बेटे बंकिम की शादी विधायक विष्णु खत्री की बेटी वसुधा से संपन्न हुई। दोनों समधियों ने विवाह आयोजन के लिए सीहोर को चुना। बीती रात सीहोर की लग्जरी क्रिसेंट होटल में शादी समारोह संपन्न हुआ, जिसमें सीएम डॉ. मोहन यादव, केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित अनेक मंत्री शामिल हुए। बता दें यह लग्जरी होटल भी बीजेपी विधायक सुदेश राय की ही है।
सीहोर। देश की सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के बीच अब आपसी संबंध भी होने लगे हैं, जिसका ताजा उदाहरण मप्र के दो विधायकों के बीच देखने को मिला, हालांकि इसमें से एक मंत्री है। जी हां हम बात कर रहे हैं सांवेर से विधायक व मप्र सरकार में मंत्री तुलसी सिलावट व भोपाल की बैरसिया विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक विष्णु खत्री की। बीजेपी के यह दोनों बड़े नेता अब समधी हो गए हैं। मंत्री तुलसी सिलावट के बेटे बंकिम की शादी विधायक विष्णु खत्री की बेटी वसुधा से संपन्न हुई। दोनों समधियों ने विवाह आयोजन के लिए सीहोर को चुना। बीती रात सीहोर की लग्जरी क्रिसेंट होटल में शादी समारोह संपन्न हुआ, जिसमें सीएम डॉ. मोहन यादव, केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित अनेक मंत्री शामिल हुए। बता दें यह लग्जरी होटल भी बीजेपी विधायक सुदेश राय की ही है।