भाजपा में भीतरी गुटों का उदय...

सीहोर। ऊंट और वक्त कब करवट बदल ले, पता नहीं चलता है। इन दिनों जिले की भाजपा सियासत में कुछ ऐसा ही घठित हो रहा है। राजनीतिक दृष्टि से संगठन में एक नया सूर्य उदय हुआ है और उसके साथ कुछ एक तारे भी चमकने लगे हैं। वक्त के साथ ऊंट ने करवट क्या बदली कि भाजपा के भीतर हलचल मच गई और नए गुट उदय होने लगे हैं। कुछ ऐसा ही नजारा जिले की दो विधानसभा क्षेत्रों में देखने को मिल रहा है। दोनों ही विधानसभा क्षेत्रों में संगठन के नेताओं ने विधायकों से दूरी बना ली है। इसमें एक विधानसभा क्षेत्र में विधायक जी से दूरी बनाकर तीन नेता एक साथ नजर आ रहे हैं, जबकि दूसरी विधानसभा क्षेत्र में भी विधायक जी की वह वजनदारी नजर नहीं आ रही है। बीजेपी की यह गुटीय राजनीति भले ही अंदर ही अंदर चल रही हो, लेकिन बाहर सब कुछ दिख रहा है। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने