108 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ के लिए भूमिपपूजन आयोजित


सीहोर।
अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में आगामी माह की 27 से 30 अप्रैल में सम्पन्न होने वाले गायत्री महायज्ञ का भूमिपूजन रविवार को संपन्न हुआ। माधव महाकाल आश्रम सैकड़ाखेड़ी रोड  पर प्रस्तावित यज्ञ स्थल पर मुख्य अथिति विधायक सुदेश राय, नपाध्यक्ष विकास प्रिंस राठौर, समाजसेवी अखिलेश राय, विशिष्ट अतिथि पं. मोहित पाठक की विशेष उपस्थित में तथा गायत्री परिवार मप्र के जोनल समन्वयक राजेश पटेल की अध्यक्षता में में संपन्न हुआ।

विधायक सुदेश राय ने महायज्ञ आयोजन को सीहोर निवासियों का सौभाग्य बताया. नपाध्यक्ष विकास प्रिंस राठौर ने संबोधित करते हुए कहा कि नगर में 108 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ मेरे कार्यकाल में होने जा रहा है, इसलिए मैं बहुत भाग्यशाली हूं। उन्होंने उपस्थित सभी श्रद्धालुओं से विनम्र अपील करते हुए कहा कि आप सभी अपने घर से निकलने से पूर्व 24 बार गायत्री मन्त्र जरूर बोले। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे राजेश पटेल ने कहा कि ये महायज्ञ धर्मतंत्र से लोकशिक्षण की प्रक्रिया के अंग है। भूमिपुजन का कर्मकांड सूरज उपाध्याय की टोली द्वारा तथा मंच का संचालन विष्णु शर्मा एवं अतिथि परिचय रघुनाथ प्रसाद उपजोंन समन्वयक ने किया। अतिथियों का स्वागत गायत्री परिवार ट्रस्ट सीहोर की मुख्य प्रबंध ट्रस्टी रमीला परमार की अगुआई में महिला मंडल की बहिनों द्वारा किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने