सलकनपुर में हरी नेट हटाने की अपील...

सीहोर। एक दिन पहले बुधवार को सलकनपुर पहाड़ी पर हुई आगजनी की घटना से सभी व्यापारी आहत है। घटना की पुनर्रावृत्ति हो इसके लिए व्यापारी संघ ने पहाड़ी पर दुकान लगाने वालों से अपील की है कि वह अपनी दुकानों में लगी हरी नेट को हटा लें। आगामी दिनों में और गर्मी बढ़ेगी, जिससे इलेक्ट्रिक मीटर आग पर पकड़ेंगे, जिसकी वजह से वजह हरी नेट तुरंत ही आग पकड़ लेती है. ऐसे में सभी व्यापारी नुकसान से बचने के लिए हरी नेट हटा लें।

व्यापारी संघ समिति सदस्यों ने अपील करते हुए कहा कि समस्त व्यापारी से हाथ जोड़ कर निवेदन है की अपनी दुकान के सामने जो हरी नेट लगा कर रखी है और दुकान के अंदर भी सभी दुकान वालो ने लगाई है वो भी हटा लें, क्योंकि अब गर्मी में तापमान बढ़ेगा जिससे इलेक्ट्रिक बोर्ड जल जाते है, जिससे नेट में जल्दी आग पकड़ ली जाती है। 


कल्लू भैया को दें 20 रुपए हफ्ता

सभी व्यापारी से निवेदन है की अपनी अपनी दुकान के पीछे का कचरा साफ सफाई अवश्य करें और जो मार्केट की सफाई करने वाले कल्लू भैया आते है उनको प्रति दुकान दार 20 रुपए हफ्ता दें। साफ सफाई होने से भी हम आग के काबू से बच सकते है। सरकार और जिला प्रशासन से निवेदन है कल सलकनपुर में आग लगने के कारण 10 दुकान जलकर खाक हो चुकी है और कच्ची दुकान होने से हर साल दुर्घटना होती है जो हर साल 10-20 दुकान जलती है जिससे एक दुकान को 2 से 5 लाख का नुकसान होता है। समस्त व्यापारी की तरफ से हाथ जोड़ कर निवेदन है कि सभी दुकान को स्थाई दुकान बना कर देने की कृपा करे नहीं तो विचारे गरीब आदमी इसी प्रकार अपनी दुकान कब तक जलती रहेंगी। 


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने