भाजपा के पलटवार पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष गुजराती की चुप्पी!


- मामला अस्पताल के 40 नंबर कमरे में दारूखोरी के बयान का 

सीहोर। बीते दिनों कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजीव गुजराती द्वारा जिला अस्पताल के 40 नंबर कमरे में दारूखोरी को लेकर दिए बयान से सीहोर विधानसभा क्षेत्र की राजनीति में उबाल आ गया है। जिलाध्यक्ष गुजराती के इस बयान ने सीहोर विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी जनप्रतिनिधियों की सक्रियता और सरकार की व्यवस्थाओं पर भी सवाल उठाए थे। हालांकि कांग्रेस जिलाध्यक्ष के इस बयान के बाद बीजेपी भी मैदान में उतरी और पलटवार करते हुए सीधे तौर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजीव गुजराती को चुनौती देते हुए कहा कि सबूत हो तो पेश करें, नहीं सीहोर की जनता से माफी मांगे। इधर भाजपा के इस पलटवार के बाद से कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजीव गुजराती ने चुप्पी साध रखी है। 

कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजीव गुजराती के आरोपों के जबाव में भारतीय जनता पार्टी के सीहोर नगर मंडल अध्यक्ष सुदीप प्रजापति ने कहा कि जिस तरह के आरोप कांग्रेस पार्टी ने लगाए हैं, मैं उनको निराधार मानता हूं, उनका कोई अस्तित्व नहीं है। यह हमारी भारतीय जनता पार्टी की सरकार को बदनाम करने की साजिश है। हमारे जनप्रतिनिधि और शीर्ष नेतृत्व को बदनाम करने की साजिश है। मैं जिलाध्यक्ष राजीव गुजराती से यह कहना चाहता हूं कि अस्पताल में कौन से डॉक्टर शराब पीकर ड्यूटी कर रहे हैं, यदि इन बातों में जरा सी भी सच्चाई है तो जनता के सामने सबूत पेश करें, नहीं तो सीहोर की जनता से माफी मांगे। 

कांगे्रस जिलाध्यक्ष ने यह लगाए थे आरोप

बीते दिनों धरना प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजीव गुजराती ने आरोप लगाते हुए कहा था कि जिला अस्पताल के कुछ डॉक्टर-कर्मचारियों ने जिला अस्पताल के 40 नंबर कमरे को बार बनाकर रख दिया है। इस कमरे में अस्पताल के डॉक्टर और कर्मचारी दारू पीते हैं और इसके बाद मरीजों का इलाज करते हैं। कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजीव गुजराती ने कहा था कि जिला अस्पताल प्रबंधन निरकुंश हो गया है। 40 नंबर कमरे को बार बना दिया गया है। वहां दारू पीकर कर्मचारी और डॉक्टर ड्यूटी करते हैं। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने