पं. मिश्रा बोले, सीवन के गहरीकरण में सिर्फ दिखाई औपचारिकता



सीहोर। नगर की जीवनदायिनी सीवन नदी को साफ सुथरा रखने और इसे गहरा करने के लिए आज तक ठोस प्रयास नहीं हो सके। यही कारण है कि नदी की देखरेख सही ढंग से नहीं हो पा रही है। नदी के गहरीकरण के लिए पहले भी कई प्रयास किए गए, लेकिन कार्य में सिर्फ  औपचारिकता ही दिखाई दी। यही वजह है कि आज तक सीवन का न तो गहरीकरण हो सका और न ही सौंदर्यीकरण। ऐसे में अब सीवन शहरवासियों से अपने अस्तित्व को बचाने की दरकार करते प्रतीत हो रही है। 

उक्त विचार जिला मुख्यालय स्थित कुबेरेश्वरधाम पर पहुंचे सीवन नदी के लिए जागरूकता लाने के लिए शहरवासियों के द्वारा बनाई मिशन निर्मल सतत नीरा सिद्धपुर की सीवन उद्धार समिति के लोगों से चर्चा करते हुए कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहे। इस मौके पर यहां पर उपस्थित वरिष्ठ चिकित्सक डॉण् एलएन नामदेव ने पंडित श्री मिश्रा को बताया कि सीवन का अस्तित्व खतरे में इसको लेकर आपके सहयोग की आवश्यकता है तो पंडित श्री मिश्रा ने कहा कि आप लोग सीवन के गहरीकरणए सौंदर्यकरण और साफ  सफाई के लिए प्रयास करें मैं तन, मन और धन से इस अभियान में समिति के साथ हूं। इस मौके पर समिति के आह्वान पर पंडित श्री मिश्रा ने नौ अपै्रल को शहरवासियों के साथ श्रमदान करने की अपनी स्वीकृति प्रदान की।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने