सीहोर। जिले की चारों ही विधानसभा क्षेत्र (सीहोर, आष्टा, बुदनी और इछावर) के किसान इन दिनों संकट में है। विद्युत वितरण कंपनी द्वारा जिले में वसूली अभियान चलाया जा रहा है। इस वसूली अभियान के दौरान विद्युत कंपनी द्वारा गांवों को नोटिस देकर बकाया जमा करने नहीं तो पूरे गांव की ही बिजली काटे जाने की चेतावनी दी जा रही है। इतना ही नहीं विद्युत कंपनी द्वारा कुर्की अभियान भी चलाया जा रहा है।
इधर किसानों की परेशानी हैं कि खेतों में फसल खड़ी हैं। किसान जब उपज कटवाकर विक्रय करेगा, तब कही जाकर विद्युत वितरण कंपनी का बकाया जमा कर सकेगा, लेकिन विद्युत वितरण कंपनी द्वारा तकाजा लगा दिया है। विद्युत वितरण कंपनी गांवों में कुर्की करने पहुंच रही है। विद्युत कंपनी के लोग किसानों के घरों से वाहन कुर्क कर रहे हैं। आलम यह है कि किसान इस कुर्की का विरोध भी नहीं जा पा रहे हैं। दरअसल, विद्युत वितरण कंपनी अपने साथ बंदूकधारी सुरक्षाकर्मी भी साथ लेकर जा रही है।
किसानों के समर्थन में कांग्रेस
विद्युत वितरण कंपनी द्वारा किसानों से की जा रही है इस सख्ती का विरोध कांग्रेसी नेताओं द्वारा किया जा रहा है। दो दिन पहले ही कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजीव गुजराती के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने विद्युत वितरण कंपनी कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा हैं, जिसमें बताया कि इन दिनों परीक्षाएं चल रही है, किसानों की फसल खेतों में है। जैसे ही यह फसल कटने के बाद विक्रय होगी, किसान कंपनी का बकाया जमा कर देगा।
विधायकों पर भी साधा निशाना
विद्युत वितरण कंपनी द्वारा की जा रही इस कार्रवाई को लेकर कांग्रेस ने जिले के चारों विधायकों पर निशाना भी साधा है। कांग्रेस नेता हरपाल सिंह ठाकुर ने बयान जारी कर कहा कि विद्युत मंडल द्वारा बिजली बिल वसूली को लेकर तानाशाही रवैया बताया तो वहीं उन्होंने कहा कि समझ में नहीं आता सीहोर जिले के चारों विधायक सीहोर से सुदेश राय, इछावर विधायक एवं मंत्री करण सिंह वर्मा, बुदनी से रमाकांत भार्गव व आष्टा से विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर पता नहीं क्या कर रहे हैं। उनकी सरकार रहते हुए किसान भाइयों की और आम नागरिकों की पूरे गांव के गांव की लाइट काटी जा रही हैं। जबकि क्षेत्र के लोगों ने अपना मत देकर अपना प्रतिनिधि चुना है तो इन्हें अपना प्रतिनिधि होने का कर्तव्य निभाना चाहिए।