सीहोर। बदलते युग में टूटते परिवारों को जोड़े रखने के लिए सीहोर कलेक्टर बालागुरू के. ने सलाह दी है। कलेक्टर बालागुरू ने कहा कि परिवार के सदस्यां के मतभेद एवं विवादों के निराकरण में परिवार के बड़े-बुजुर्गों की महत्वपूर्ण भूमिका हो सकती है। इसलिए पहले अपने परिवार के बड़े बुजुर्गों से बात करें। जनसुनवाई में हर मंगलवार को कई ऐसे पारिवारिक मामले आते हैं जिनका आपसी चर्चा से हल निकल सकता है।
दरअसल, मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर बालागुरू के. ने जन सुनवाई में आए सीहोर निवासी राहुल से कही। राहुल ने आवेदन देते हुए कलेक्टर बालागुरू को बताया कि उसकी पत्नी डेढ़ साल पहले मायके गई तब से वापस नहीं आई। कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में
कलेक्टर बालागुरू की अध्यक्षता में जनसुनवाई आयोजित की गई। जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर बालागुरू तथा जिला पंचायत सीईओ डॉ नेहा जैन ने जिले भर से आए 93 नागरिकों की जनसुनवाई की और निराकरण के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
जिला मुख्यालय के साथ ही जनपद कार्यालयों एवं ग्राम पंचायतों में भी जनसुनवाई आयोजित की गई। जनसुनवाई में अधिकांश आवेदन आपसी विवाद, नामांतरण, बंटवारा, आपसी विवाद, रास्ता विवाद, पात्रता पर्ची, प्रधानमंत्री आवास, वृद्धावस्था पेंशन, आर्थिक सहायता से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए। जनसुनवाई में संयुक्त कलेक्टर वंदना राजपूत, आनंद सिंह राजावत, एसडीएम तन्मय वर्मा सहित सभी विभागों के जिलाधिकारी उपस्थित थे।
मोबाइल टावर निर्माण की शिकायत
जनसुनवाई में पहुंचे आष्टा तहसील के ग्राम अरनिया निवासी गब्बर सिंह ठाकुर ने कलेक्टर को आवेदन देते हुए बताया कि मेरे घर के पास मोबाइल टावर का निर्माण किया जा रहा है। मोबाइल कंपनी द्वारा ट्राई आबादी क्षेत्र से 75 मीटर दूर के नियम का उल्लंघन करते हुए सघन आबादी क्षेत्र में किया जा रहा है। गब्बर ने बताया मोबाइल कंपनी को टावर निर्माण के लिए खसरा क्रमांक 226ध्04 पर निर्माण की अनुमति दी गई थी। लेकिन कंपनी द्वारा अनुमति वाले खसरे पर निर्माण न करते हुए खसरा क्रमांक 241/4 पर किया जा रहा है। जब बिना अनुमति वाले खसरे पर टावर निर्माण की शिकायत की गई तो संबंधित द्वारा तुरंत संबंधित प्राधिकारी से निर्माणाधीन स्थल पर निर्माण की अनुमति ले ली गई। गब्बर ने बताया कि इसमें खास बात यह है कि दूसरी बार जो अनुमति ली गई है उसमें खसरे का उल्लेख, खसरे वाले के कॉलम में नहीं करते हुए भू.स्वामी के पते में दर्शया गया है, खसरे का कॉलम निरंक है। गब्बर ने टावर निर्माण पर रोक लगाने की मांग की है।