पूर्व विधायक रमेश सक्सेना ने की अपील...


सीहोर।
बीते दिनों एक बालिका वंशिका लोधी अपने घर से लापता हो गई है। बालिका को ढूंढने के लिए परिजन व पुलिस बहुत प्रयास कर रही है, लेकिन बालिका का पता नहीं चला सका है। सीसीटीवी कैमरे में यह बालिका राजधानी भोपाल के स्टेशन पर नजर आई थी। इस बालिका का अब तक पता नहीं चला सकता है। बालिका को ढूंढने के लिए सीहोर के पूर्व विधायक रमेश सक्सेना ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से अपील की है। 

पूर्व विधायक रमेश सक्सेना ने सोशल मीडिया के फेसबुक प्लेटफार्म के माध्यम से अपील करते हुए लिखा कि मेरी सभी से प्रार्थना है कि भतीजी वंशिका लोधी को ढूंढने में सभी अपना योगदान दें। सीहोर पुलिस एवं कलेक्टर महोदय से आग्रह है कि बिटिया कोक जल्द से जल्द खोजे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने