पत्रकार कुलदीप सिंगोरिया के समर्थन में सीहोर के पत्रकार भी सक्रिय


सीहोर। भोपाल के पत्रकार कुलदीप सिंगोरिया के खिलाफ राजधानी भोपाल के कटारा हिल्स थाने में दर्ज हुई एफआईआर की आंच सीहोर जिला मुख्यालय तक भी पहुंच गई है। आज दोपहर करीब 12 बजे सीहोर के पत्रकार कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर सीएम डॉ. मोहन यादव के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपेंगे। 

गौरतलब है कि सोमवार की देर रात पत्रकार कुलदीप सिंगोरिया के खिलाफ भोपाल के कटारा हिल्स थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी। इसके विरोध में भोपाल में पत्रकारों ने थाने में विरोध प्रदर्शन कर रामधुन भी गाई थी। पत्रकारों ने डीजीपी से भी मुलाकात कर कार्रवाई की मांग की थी।  पत्रकारों का आरोप है कि पुलिस ने बिना किसी ठोस जांच के कुलदीप के खिलाफ एक्सीडेंट के मामले में अड़ीबाजी की गंभीर धारा लगा दी। धरना प्रदर्शन कर रहे पत्रकारों द्वारा टीआई के खिलाफ संस्पेंशन की कार्रवाई की मांग की थी। हालांकि शाम होते-होते पत्रकार सिंगोरिया को जमानत मिल गई थी और वह जेल से रिहा हो गए थे। पत्रकार सिंगोरिया पर दर्ज एफआईआर के विरोध में आज सीहोर के पत्रकार भी सक्रिय हुए और ज्ञापन देने पहुंच रहे हैं।  

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने