निजी अस्पताल के विरूद्ध कार्यवाही की मांग लेकर पहुंचा आवेदक
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई में आवेदक श्री संतोष मालवीय ने कलेक्टर श्री बालागुरू के को आवेदन देते हुए बताया कि उसने अपनी पत्नी श्री सुगन बाई को अपेंडिक्स के ऑपरेशन के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा अपेंडिक्स के ऑपरेशन के साथ-साथ बच्चे दानी का भी ऑपरेशन कर दिया गया। यहीं नहीं बल्कि यूरीनरी ट्रैक्ट भी काट दी गई जिस कारण उनकी पत्नी की दोनों किडनियां खराब हो गई हैं। जब उनकी पत्नी की हालत गंभीर हुई तो उन्हें इंदौर रेफर कर दिया गया। इस कारण उनकी पत्नी को इंदौर पहुंचकर हार्ट अटैक आ गया और अभी उसकी स्थिति बहुत ही गंभीर है। आवेदक श्री संतोष मालवीय ने कलेक्टर श्री बालागुरू के को लिखित आवेदन देते हुए निजी अस्पताल के विरुद्ध उचित कार्यवाही करने की अपील की और अपनी पत्नी के आगे के इलाज के लिए राशि दिलाने का आग्रह किया। कलेक्टर श्री बालागुरू के ने सीएमएचओ को इस मामले में कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
पेंशन और राशन की गुहार लेकर पहुंचा बुजुर्ग
जनसुनवाई में सीहोर निवासी बुजुर्ग श्री राधेश्याम विश्वकर्मा ने कलेक्टर श्री बालागुरू के से अपना बीपीएल राशन कार्ड एवं वृद्धा पेंशन चालू कराने की गुहार लगाई है। बुजुर्ग श्री राधेश्याम ने कलेक्टर श्री बालागुरू के को बताया कि उनका राशन कार्ड और पेंशन दोनों ही बंद हो गई है, जिस कारण उनका जीवन यापन करना कठिन हो गया है। कलेक्टर श्री बालागुरू के ने संबंधित अधिकारियों को श्री राधेश्याम विश्वकर्मा की शिकायत के त्वरित निराकरण के निर्देश दिए।