सीहोर। विश्वकर्मा सुतार समाज द्वारा देव नगर कॉलोनी स्थित भगवान विश्वकर्मा मंदिर परिसर में होली मिलन समारोह एवं सामाजिक उत्थान परिचर्चा कार्यक्रम आयोजित किया गया। मंदिर परिसर में हर्ष उल्लास से होली गीतों के साथ फूलों की होली खेल कर खुशियां मनाई गई। समाज जनों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली पर्व की शुभकामनाएं दी तो वही समाज की दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना भी की गई।
विश्वकर्मा समाजबंधुओं के द्वारा प्रभू विश्वकर्मा जी की विधिवत आरती की गई। प्रगतिशील मुख्यधारा से विमुख समाज के पिछड़े परिवारों के उत्थान के लिए विस्तृत कार्ययोजना के साथ मंदिर के सौंदर्य करण को लेकर चर्चा की गई। विश्वकर्मा समाज बंधुओं के द्वारा विश्वकर्मा मंदिर परिसर में निर्माण कार्यों के लिए 3 लाख रुपए अपनी निधि से उपलब्ध कराने वाले विधायक सुदेश राय और समस्त दानदाताओं का आभार भी व्यक्ति किया गया।
होली मिलन कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग महापंचायत राजेश विश्वकर्मा के द्वारा की गई। कार्यक्रम को पूर्व अध्यक्ष राम गोपाल गाड़ौदिया, पूर्व अध्यक्ष नंदकिशोर विश्वकर्मा ने संबोधित किया। होली मिलन समारोह में प्रमुख रूप से शिवजी राम, कमल किशोर, मातादीन विश्वकर्मा, मदन लाल पिप्लोदिया, डॉ. राधेश्यम नरोलिया, मदन मोहन मालवीय, गोरीशंकर विश्वकर्मा, जितेंद्र विश्वकर्मा, पवन विश्वकर्मा, लखन लाल विश्वकर्मा, राकेश विश्वकर्मा, हेमंत वश्वकर्मा, प्रेम विश्वकर्मा, सुंदर लाल विश्वकर्मा, गिरिजेश विश्वकर्मा, शैलेंद्र विश्वकर्मा, संदीप विश्वकर्मा, हरिओम विश्वकर्मा, राहुल विश्वकर्मा, विष्णु विश्वकर्मा, रोहित, राहुल विश्वकर्मा, राम विश्वकर्मा, संतोष विश्वकर्मा, गौरव विश्वकर्मा, दीपक विश्वकर्मा, रोहित विश्वकर्मा, सुरेश विश्वकर्मा, यशदीप विश्वकर्मा, प्रेमनारायण विश्वकर्मा, सुनील विश्वकर्मा राज विश्वकर्मा होली मिलन एवं सामाजिक उत्थान परिचर्चा कार्यक्रम में शामिल रहे।