सीहोर के लीसा टाकीज चौराहे पर राजपूत समाज के लोग एकत्रित हुए जिन्होंने महाराणा सांगा को भारत की संसद में अपमानित करने वाले समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन का पुतला दहन किया एवं संसद से बर्खास्त करने की मांग की इस अवसर पर श्री क्षत्रिय राजस्थान राजपूत महासभा के प्रदेश प्रभारी गजराज सिंह तंवर के नेतृत्व में बड़ी संख्या में राजपूत समाज के लोग एकत्रित हुए जिनकी उपस्थिति में राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन का पुतला दहन किया गया इस अवसर पर श्री क्षत्रिय राज
स्थान राजपूत महासभा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे जिनकी उपस्थिति में सीहोर के लिए लिसा टाकीज चौराहे पर सांसद रामजीलाल सुमन का पुतला दहन किया गया, और सांसद के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए
इस मौके पर राजपूत समाज के करणी सेना के जिला अध्यक्ष ठा.सा ईश्वर सिंह चौहान , लखन सिंह राजपूत भटोनि, ठा राजा सिंह गोहिल, बाबूलाल जी राजपूत छापरी,धरम सिंह सरपंच भटोनि,ठाकुर सिंह राजपूत ,दीपक सिंह आनंदीपुरा,विजेंद्र सिंह सिसोदिया,अखिलेश प्रताप सिंह डोडिया,वीनोद सिंह जी सिसोदिया,विजेंद्र सिंह देवड़ा,जगदीश सिंह राजपूत,विजेंद्र सिंह भटोनि,रवि जी राजपूत (ओमश्री), राजेश सिंह केलवा आदि समस्त राजपूत सरदार उपस्थित रहे