मुख्यमंत्री व जनप्रतिनिधि साथ, नुकसान का मिलेगा मुआवजा:जसपाल सिंह अरोरा


 


सीहोर। सीहोर मुख्यालय के ग्राम पाटन में विगत दिवस आगजनी के कारण किसानों की फसल जलकर खाक हो गई।  रविवार को ग्राम पाटन के पीडि़त किसानों के बीच पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जसपाल सिंह अरोरा पहुंचे और बर्वाद हुई फसल का अवलोकन करते हुए कहा कि भाजपा सरकार किसान हितेशी सरकार है, आप निश्चिंत रहे आपको उचित मुआवजा मिलेगा ताकि आपके नुकसान की भरपाई हो सके।  

ग्राम पाटन के किसानों से मेरा से हृदय जुड़ाव रहा है, कोई भी चुनाव हो पाटन ग्रामवासी भाई-बहनों ने मेरा हमेशा साथ दिया है, दरअसल में सीहोर से बाहर था जैसे ही धार्मिक यात्रा से लोटा आपके बीच आया हूं। अरोरा खेतों पर पहुचें और देखा बहुत नुकसान हुआ है, करण सिंह वर्मा राजस्व मंत्री भी मौके पर पहुंचे और नुकसान का उचित मुआवजा हेतु आश्वासन दिया। श्री अरोरा ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री बहुत ही  संवेदनशील है उनके द्वारा निश्चित रूप से पुरी-पूरी सहायता प्रदान की जाएगी। विधायक सुरेश राय भी मौके पर आए थे, सभी जनप्रतिनिधि पाटन ग्राम वासी किसान भाइयों के साथ हैं। आपके नुकसान की पुरी-पुरी भरपाई निश्चित रूप से की जावेगी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने