सीहोर। मुस्लिम समाज द्वारा आज ईद-उल-फितर का त्यौहार उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। रविवार को चांद नजर आने के बाद शहर के प्रमुख बाजारों में देर रात तक खरीदारी का दौर चलता रहा तो वहीं आज सुबह से ईदगाह सहित प्रमुख मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की गई। खास बात यह रही कि ईदगाह पर मुख्य नमाज के बाद मुस्लिम जनों ने वक्फ बोर्ड बिल के विरोध में भी हाथ उठाए।
पूर्व पार्षद अशफाक खान ने बताया कि आज ईदगाह पर दुआओं के लिए हाथ उठे और अमन-चैन व खुशहाली की दुआ मांगी गई। शहर काजी हाफिज युसूफ अंसारी ने ईद की नमाज अदा कराई गई। इस दौरान मुस्लिमजनों ने वक्फ बोर्ड के बिल का भी विरोध किया। पूर्व पार्षद अशफाक खान ने बताया कि ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने मुस्लिम समुदाय से काली पट्टी बांधकर शांतिपूर्ण और मौन प्रदर्शन की अपील की गई थी, इसी के चलते आज कुछ नमाजियों ने स्वेच्छा से हाथों में काली पट्टी भी बांधकर नमाज पढ़ी व बाद हाथ उठाकर विरोध भी जताया।
एक दूसरे को दी मुबारकबाद
ईद के विशेष अवसर पर सबसे पहले शहर के ईदगाह पर नमाज अदा की गई, इसके बाद शहर की अलग-अलग मस्जिदों में नमाज पढ़ी गई। नमाज अदा करने के बाद गले मिलकर मुबारकबाद देने का सिलसिला शुरू हुआ। सभी ने एक दूसरे से गले मिलकर मुबारकबाद दी। गौरतलब है कि रमजान माह में विगत 30 दिनों से मुस्लिम जनों द्वारा रोजे रखे जा रहे थे, जबकि बीती रात चांद नजर आने के बाद आज ईद का पर्व मनाया जा रहा है। मुस्लिम जनों ने नमाज अदा कर अमन चैन की दुआ मांगी।