सीहोर। जिला अस्पताल को लेकर सीहोर विधानसभा क्षेत्र की राजनीति गमाई हुई है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजीव गुजराती के बयान के बाद बीजेपी नेताओं ने पलटवार करते हुए कांगे्रस जिलाध्यक्ष गुजराती से सीहोर की जनता से माफी मांगने की बात कही थी, तो अब कांग्रेस नेता ने बीजेपी को जवाब देते हुए कहा कि यदि भाजपा नेताओं को जिला अस्पताल में अव्यवस्था नहीं दिखती है तो क्या उन्होंने अपनी आंखों पर पट्टी बांध ली है।
जिला कांग्रेस के पूर्व महासचिव पंकज शर्मा ने भाजपा के नेताओं और जनप्रतिनिधियों पर करारा हमला बोलते हुए बयान जारी कर कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा लगाए गए सच्चे आरोपों पर भाजपा नेताओं को अनर्गल बयानबाजी कर अस्पताल प्रबंधन का बचाव करने के बजाय अस्पताल की अव्यवस्थाओं को ठीक करने की दिशा में काम करना था, लेकिन वो तो जिला अस्पताल के प्रवक्ता की तरह अस्पताल प्रबंधन और सिविल सर्जन का बचाव कर रहे हैं, जबकि अभी स्वयं सिविल सर्जन और अस्पताल प्रबंधन द्वारा भी इन आरोपों पर चुप्पी साधी हुई है। ऐसे में भाजपा नेता का अस्पताल के बचाव में उतरना किसी सांठगांठ की ओर इशारा कर रहा है जिसकी जांच जिला प्रशासन को करवानी चाहिए। पंकज शर्मा ने कहा कि एक आम आदमी को भी अस्पताल की अव्यवस्थाएं दिखाई देती हैं तो ऐसे में भाजपा के जिम्मेदार पद पर बैठे पदाधिकारी को ये अव्यवस्थाएं ना दिखाई देना अपने आप में कई प्रश्न खड़े कर रहा है जिनके जवाब जाने जाना नितांत आवश्यक है।
भाजपा ने क्षमता से बड़ा पद दिया
पंकज शर्मा ने कहा कि यदि इन भाजपा नेता को अस्पताल में पसरी गंदगी, डॉक्टरों का ड्यूटी से नदारद रहकर दूसरे से ड्यूटी करवाना और स्वयं अपने क्लीनिक में बैठकर इलाज करनाए अवैध कैंटीन, सपोर्टिंग स्टाफ द्वारा दादागीरी करते हुए डॉक्टर की कुर्सी पर बैठना, डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ द्वारा मरीजों के परिजनों से अभद्र व्यवहार करना जैसी समस्याएं नहीं दिखाई दे रही हैं तो लगता है कि इन्होंने अपनी आंखों पर पट्टी बांध रखी है, इनको भाजपा द्वारा क्षमता से अधिक बड़ा पद दे दिया गया है, जिस कारण ये अतिउत्साह में ऐसी अनर्गल बातें कर रहे हैंए इससे इन्हें बचना चाहिए। पंकज शर्मा ने इन भाजपा नेता सहित सत्ताधारी दल के अन्य सभी नेताओं और जनप्रतिनिधियों से जिला अस्पताल में चल रही सभी अव्यवस्थाओं को ठीक कराने और सिविल सर्जन को तत्काल निलंबित कराने की मांग की है साथ ही अनर्गल बयानबाजी करने के लिए इन नेता को सीहोर की आम जनता से माफी मांगने की सलाह भी दी है।