सीहोर। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी सीहोर जिला मुख्यालय पर महादेव की होली चल समारोह की शुरुआत हो गई है। अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की अगुवाई में चल समारोह की शुरुआत हुई. कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने सबसे पहले चमत्कारेश्वर मंदिर पर जल चढ़ाया, इसके बाद चल समारोह की शुरुआत हुई। चल समारोह में जिले सहित देश के अनेक राज्यों से आए श्रद्धालु भी सम्मिलित हुए हैं।
धरतीपुत्र पंडित प्रदीप जी मिश्रा ने परम्पराओं को पुनरूजीवित करते हुए सभी भक्तों से होली के दूसरे दिन भगवान महादेव का आशीर्वाद लेने की बात कही थी। उनकी कही बात अनुसार श्रद्धालुओं ने सुबह से ही भगवान भोलेनाथ के मंदिरों में रंग.अबीर. गुलाल लगाकर एक लोटा जल चढ़ाया, फिर महादेव की होली खेलने की शुरुआत की। शहर में पारम्परिक रूप से महादेव की होली पर विशाल चल समारोह श्री चमत्कारेश्वर महादेव मंदिर से प्रारंभ हो गया है। चल समारोह बाजार के विभिन्न मार्गों से होते हुए मनकामेश्वर महादेव मंदिर पर जाकर समाप्त होगा। धरतीपुत्र पंडित प्रदीप जी मिश्रा ने भगवान भोलेनाथ को केसरिया सुगंधित जल चढ़ाकर भोलेनाथ से सभी भक्तों और देश की खुशहाली के लिये आशीर्वाद मांगा।
आदिवासी कलाकार आकर्षण
महादेव की होली चल समारोह में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए हैं। जिले के अलावा भी देश के अनेक राज्यों से श्रद्धालु चल समारोह में सम्मिलित होने के लिए पहुंचे। चल समारोह में आदिवासी कलाकार लोक नृत्य की प्रस्तुत दे रहे हैं, जो आकर्षण का केन्द्र बने हुए हैं। चल समारोह में शामिल श्रद्धालुओं के स्वल्पाहार के लिए अनेक सामाजिक संगठनों ने व्यवस्था की है। महादेव की होली चल समारोह देखते ही बन रहा है।