सीहोर। हमारा देश परम्पराओं का देश है। यहां हर समाज, शहर-गांव में त्यौहारों की अलग-अलग परम्पराएं हैं। सनातन समाज में होली पर्व की विशेष परम्परा है। सनातन परिवारों में जिन घरों में साल भर में गमी (अनराव) होता है, उन घरों में होली पर पहुंचकर लोग गुलाल लगाते हैं। इन्हीं परम्पराओं के बीच राठौर समाज ने एक ऐसी नजीर पेश की है, जिसकी चर्चा पूरे जिले भर में हो रही है।
दरअसल, राठौर समाज समिति द्वारा रंगों के पर्व होली से पहले ही समाज के ऐसे घरों की सूची बनाई थी, जिनमें विगत छह महीने में गमी हुई। ऐसे कुल 21 परिवार थे। राठौर समाज ने इन 21 घरों में अलग-अलग न जाते हुए शहर के गंज स्थित दशहरा मैदान पर सामूहिक आयोजन किया, जिसमें सभी 21 परिवार के सदस्यों को आमंत्रित किया गया। यहां इन परिवारों के सदस्यों की बैठक व्यवस्था की गई। यहां समाजजन आए और अनराव वाले परिवार के सदस्यों को गुलाल लगाया।
सभी एक समान
जिले में राठौर समाज द्वारा आयोजित किए गए इस आयोजन की तारीफ हो रही है। यह तारीफ इसलिए हो रही है कि इस आयोजन में आर्थिक रूप से कमजोर-मजबूत परिवार अनराव वाले परिवार सभी एक ही टेंट के नीचे बैठे और समाजजन आए और लोगों को गुलाल लगाया।
अनराव वाले यह 21 परिवार
1. श्री श्याम राठौर, मुन्ना राठौर के बड़े भाई स्व. रामबाबू राठौर विजपुरिया समाधिया मंदिर के पास सीहोर।
2. श्री रामभरोस राठौर सिराड़ी वाले की बहन स्व. गंगाबाई सिमरैया-दुर्गा कालोनी सीहोर।
3. श्री मुन्ना सरकार की बहन स्व. शांताबाई राठौर भुरगुर्द कालोनी मोहल्ला गंज सीहोर।
4. स्व. श्री मंशाराम के पुत्र राकेश राठौर की धर्मपत्नी रोमिल की माताजाी स्व. ममताबाई राठौर लोकटा काली मंदिर के पास सीहोर।
5. स्व. श्री रामगोपाल टंडन के भानेज स्व. गेंदालाल राठौर रत्नभुरिया बजरिया गंज सीहोर।
6. श्री गोरधन राठौर मंगरोलिया की बहन स्व. जियाबाई राठौर, करोली वाली माता मंदिर रोड सीहोर।
7. श्री मनोज आर्य, सुनील आर्य के पिता जी स्व. जसवंत सिंह राठौर सिमरईया, पतिराम चौराहा गंज सीहोर।
8. स्व. श्री रामस्वरूप राठौर के पुत्र पुष्कर राठौर के पिता स्व. दिनेश राठौर ठरईया, कोली मोहल्ला गंज सीहोर।
9. स्व. भैयालाल जी राठौर की धर्मपत्नी एवं अखलेश की माताजी स्व. भूरी बाई राठौर (सोराई वाली करोली वाली माता रोड पुलिया के पास सीहोर)
10. श्री रामचंद्र राठौर के छोटा भाई एवं सोनू चेतन हेमंत के पिता, स्व. रामस्वरूप राठौर कोत्तिया, राठौर मंदिर के पास गंज सीहोर।
11. श्री रमेश राठौर महेश राठौर के बड़े भाई एवं राजेश महेंद्र के पिता स्व. ओमप्रकाश राठौर (सचिव घोरिया, जोगी मोहल्ला गंज सीहोर)
12. श्री विकास राठौर, विवेक के पिता स्व. शंकरलाल पहलवान कोत्तिया कोली मोहल्ला गंज सीहोर।
13. श्री मोहन राठौर के पुत्र स्व. शुभम राठौर ईसीवार, गल्ला मंडी सीहोर।
14. स्व. मानपाल राठौर की पत्नी एवं राजू राठौर की माताजी स्व. श्रीमति गंगाबाई राठौर कछेले कोला वाला कुआ के पास।
15. श्री स्व. मनशाराम राठौर के पुत्र स्व. राकेश राठौर लोकटा कोली मोहल्ला काली माता मंदिर के पास गंज सीहोर।
16. श्री हरिओम राठौर के भाई स्व. दिनेश राठौर विजपुरिया श्री राठौर धर्मशाला के पास।
17. भूपेन्द्र, नकुल के छोटे भाई स्व. रजत राठौर हमैया काली माता मंदिर के पास।
18. श्री सुंदरलाल राठौर मास्टर, कैलाश मास्टर, राजोरिया की माता जी स्व. दुलारी बाई राजोरिया चाणक्यपुरी।
19. स्व. रामसिंह राठौर की पत्नी एवं नरेश राठौर की माता स्व. शारदा बाई राठौर चौधरी लोदी मोहल्ला।
20. श्री राठौर एवं कांता प्रसाद की माताजी स्व. छोटी बाई राठौर राधा राठौर, चौराहा गंज सीहोर।
21. स्व. ओमप्रकाश राठौर की पत्नी स्व. दुर्गा देवी चौधरी कस्बे वाले।