ऊंची इमारतों से हुड़दंग पर पुलिस की पैनी नजर...


सीहोर।
आगामी त्यौहारों को पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने मंगलवार को पुलिस अधिकारियों के साथ वर्चुअली बैठक की। इस दौरान एसपी ने दिशा निर्देश देते हुए कहा कि यदि जरुरत पड़े तो शहर की ऊंची इमारतों से भी निगरानी की जाए। बैठक को संबोधित करते हुए एसपी दीपक कुमार शुक्ला ने पुलिस अफसरों से कहा कि आयोजकों से चर्चा कर सभी वर्गों के कार्यकर्ता तैयार कर आवश्यकतानुसार उन्हें संवेदनशील क्षेत्र में लगाया जाकर सहयोग प्राप्त करने हेतु बताया गया। महिला एवं बच्चियों के साथ कोई घटना घटित न हो इस हेतु निगाह रखे। संवेदनशील क्षेत्रों में, मोहल्लों में, धार्मिक स्थलों को दृष्टिगत रखते हुए अधिक से अधिक बल एकत्रित कर अधिकारियों उपस्थिति में फ्लैग मार्च या ऐरिया डोमिनेशन की कार्यवाही सम्पादित करें। क्षेत्र में आवश्यकतानुसार ऊंची इमारतों पर बल लगाया जाये ताकि क्षेत्र की गतिविधियों पर निगाह रख सके

पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने कहा कि मोटर सायकल पार्टी से लगातार क्षेत्र में भ्रमण कराये, ताकि आवश्यकता होने पर कम समय में किसी भी स्थानों पर जा सके। ड्यूटी हेतु जाने वाले बल को समझाईश देकर आवश्यकतानुसार बाडीगार्ड, जाली, हेलमेट, डंडा देकर भेजे। डीजे वालों से चर्चा कर समझाईश दी जाये कि अनावश्यक गाने/नारे इत्यादि न चलाये। संवेदनशील क्षेत्र में आसूचना संकलन में लगे कर्मचारियों को लगाया जाकर सूचनाओं का आदन-प्रदान किया जाये।  उपलब्ध संसाधनों एवं ग्रामध्नगर रक्षा समिति के सदस्यों तथा ग्राम कोटवारों का त्यौहार के अवसर पर उपयोग किया जावे। सभी संबंधित विभागों से आपसी सम्पर्क कर आगामी त्यौहारों के दौरान आमजन को किसी भी असुविधा से बचाने के लिए सहयोग ले। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनीता रावत, समस्त अनुभाग प्रभारी पुलिस एवं थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी तथा प्रभारी जिला विशेष शाखा, रक्षित निरीक्षक एवं सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने