पर्दे के पीछे मजबूत सिंधिया समर्थक...


सीहोर।
दलबदल की राजनीति के बाद यदि कोई फायदे में हैं तो वह सिंधिया समर्थक ही है, जो लाइमलाइट से दूर रहकर भी मजबूत है। इनकी मजबूती का जीता जागता उदाहरण सीहोर में देखने को मिल रहा है। डेढ़ महीने पहले पर्दे के पीछे रहकर एक सिंधिया समर्थक ने एक ऐसा काम कर दिया, जिसकी अब चर्चा हो रही है। दरअसल, डेढ़ महीने पहले पार्टी के प्रमुख पद पर बदलाव हुआ। इस पद को पाने के लिए करीब आधा दर्जन बड़े नेता कतार में थे तो कुछ अपने करीबी को यह पद दिलाना चाह रहे थे। इस कशमकश भरी खींचतान के बाद आखिरकार संगठन का ‘नरेश’ बना दिया गया है। अंदरखाने बताते हैं कि संगठन का ‘नरेश’ बनाने में सिंधिया समर्थक का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। यह बात अलग है कि यह सिंधिया समर्थक अब तक भी पर्दे के पीछे हैं। मेल मुलाकात के दौरान भी यह कैमरे के सामने नजर नहीं आ रहे हैं। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने