कांग्रेस का धरना प्रदर्शन आज

 भाजपा के मंत्री प्रहलाद पटेल के इस्तीफे की मांग एवं सीहोर जिला चिकित्सालय में हो रही अनीयमित्ताओं को लेकर कांग्रेस का धरना प्रदर्शन आज

सौंपा जावेगा महामहीम राज्यपाल के नाम ज्ञापन 

सीहोर। सीहोर जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजीव गुजराती ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री  प्रहलाद पटेल द्वारा अपने अधिकार मांगने वाली जनता को भिकारी बताया है। जनता जनार्दन के  प्रति अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया गया जो कि बहुत ही निंदनीय है। म.प्र. कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के निर्देशानुसार  सभी कांग्रेसजनों की उपस्थिती में मंत्री प्रहलाद पटेल के इस्तिफे की माँग सीहोर जिला चिकित्सालय में हो रही डॉक्टरों की मनमानी एवं अनियमित्ताओं को लेकर विशाल धरना का आयोजन आज शनिवार, दिनांक 8 मार्च 2025 को दोपहर 12 बजे स्थानीय जिला टॉकिज चौराहा, सीहोर पर किया गया है। धरना प्रदर्शन उपरांत महामहीम राज्यपाल के नाम ज्ञापन भी सौंपा जावेगा। उक्त धरना प्रदर्शन में जिला कांग्रेस कमेटी, सभी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई, सेवादल, महिला कांग्रेस, किसान कांग्रेस, एससी, अनुसूचित जनजाति, पिछडा वर्ग, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ सभी विभाग एवं प्रकोष्ठ जिला सीहोर के सभी वरिष्ठ नेता, कांग्रेस पदाधिकारी एवं युवा साथियों से अपील की गई है कि अधिक से अधिक संख्या में अपने साथियों सहित अवश्य पधारकर धरना प्रदर्शन को सफल बनावें।



एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने