मंत्रीजी के क्षेत्र में स्कूल भवन को तरसे स्टूडेंट्स!



सीहोर।
एक और जहां बच्चों में बेहतर शिक्षाए कौशल और तकनीकि दक्षता बढ़ाने के उदेश्य से सर्व सुविधायुक्त सीएम राइज विद्यालय बनाए हैं तो वहीं इसके इतर कई गांव ऐसे भी हैं, जहां नौनिहाल स्कूल भवन के लिए तरस रहे हैं। हालात कुछ ऐसे हैं कि पंचायत भवन में शालाएं संचालित की जा रही हैं। नौनिहालों के भविष्य से साथ कुछ ऐसा खिलवाड़ ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहा है। 

जिले की तहसील इछावर अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत कुड़ी के पंचायत भवन में विगत दो वर्षो से शासकीय प्राथमिक शाला संचालित की जा रही है। पंचायत भवन में नौनिहाल बैठने को मजबूर हैं। विद्यालय के पास अपना भवन नहीं है। पंचायत भवन में शासन द्वारा संचालित योजनाओं को लेकर कार्यक्रम होते रहते हैं, लोगों की भीड़ लगती है शोर शराबा होता है। ऐसे में बच्चों की पढ़ाई बाधित होती है। वह परेशान होते हैं तो कभी बड़े आयोजन होने पर बच्चों की छुट्टी भी कर दी जाती है।

जर्जर हो चुका है भवन

जानकारी के अनुसार शासकीय प्राथमिक शाला कुड़ी का भवन काफी जर्जर हो चुका था जिसको राज्य शिक्षा केन्द्र विभाग द्वारा डिसमेंटल कर दिया गया है। स्कूल प्रबंधन द्वारा नया भवन बनाने का प्रस्ताव राज्य शिक्षा केन्द्र में भेजा गया है, लेकिन दो वर्ष बीतने के बाद भी यहां पर प्राईमरी शाला भवन स्वीकृत नहीं हो सका है। और अब ऐसे में दो साल से पंचायत भवन में विद्यालय संचालित किया जा रहा है, जहां उनकी पढ़ाई नियमित नहीं होती, कई कारणों के चलते बच्चों की पढ़ाई बाधित होती है। स्कूल में पढने वाले बच्चों के परिजन और ग्रामीणजन इस बात को लेकर कई बार अपनी शिकायत स्कूल प्रबंधन से कर चुके हैं। इस सम्बंध में सुभाष चन्द्र दुबे, ब्लाक शिक्षा अधिकारी इछावर का कहना है कि शिक्षा विभाग को प्रस्ताव भेजा गया है। स्वीकृति मिलने पर भवन तैयार होगा।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने