सीहोर। त्यौहारों में अग्रणी रहने वाली हिन्दू उत्सव समिति का इस होली अता-पता ही नहीं है। रंगों के पर्व होली पर हिन्दू उत्सव समिति की गैरमौजूदगी चर्चाओं का कारण बन गई है। सोशल मीडिया के वाट्सअप ग्रुपों पर हिन्दू उत्सव समिति की गैर मौजूदगी को लेकर कमेंट्स किए जा रहे हैं।
गौरतलब है कि जिला मुख्यालय पर हिन्दू उत्सव समिति का खासा महत्व है। काई भी त्यौहार हो हिन्दू उत्सव समिति हमेशा अग्रणी ही रही है। मुख्यालय पर निकलने वाले चल समारोह के दौरान हिन्दू उत्सव समिति की मौजूदगी में भव्य स्वागत किए गए तो वहीं त्यौहारों से पहले ही हिन्दू उत्सव समिति शहर को अपनी रूपरेखा बता दिया करती थी। शहर में हिन्दू उत्सव समिति के नेतृत्व में रंगों के पर्व होली की रंगपंचमी पर भव्य जुलूस निकालने की परम्परा रही है, लेकिन इस बार होली पर्व समापन की ओर है। रंगपंचमी पर चल समारोह भी निकाला जाएगा, जो सामाजिक संगठनों के नेतृत्व में निकलने जा रहा है, लेकिन इस चल समारोह में कही भी हिन्दू उत्सव समिति का अब तक नाम सुनाई नहीं दिया है। रंगों के पर्व होली पर हिन्दू उत्सव समिति की यह गैर मौजूदगी चर्चाओं का कारण बनी हुई है।