मुकेश कुशवाह ने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले की विचारधारा स्वतंत्रता, समानता और समाजवाद पर आधारित थी। उनका मानना था कि समाज की बुराइयों से निपटने का एकमात्र जरिया स्त्रियों, निम्न वर्ग के लोगों को शिक्षा प्रदान करना है। इस मौके पर मुकेश कुशवाह ने उपस्थित सभी समाजनों को यह संकल्प भी दिलाया कि विवाह एवं अन्य सामाजिक कार्यक्रमों में ज्योतिबा फुले एवं सावत्रिबाई फुले की तस्वीर उपहार के रूप में प्रदान की जावे ताकि घर-घर में इनकी तसवीर पहुंच सके। इस अवसर पर प्रमुख रूप से जनम सिंह परमार, चांदसिंह मेवाड़ा, कन्हैयालाल कुशवाह, मोहन कुशवाह, संतोष कुशवाह, किशोर कुशवाह, विष्णु प्रसाद, जितेन्द्र, धनसिंह पंडित, फूलसिंह मेवाड़ा, धूलसिंह मेवाड़ा, लक्की सेन, हरीश लोधी, मोहन कुशवाह राहुल मेवाड़ा, बी.एस. भदोरिया सहित बड़ी संख्या में कुशवाह माली समाज के नागरिकगण उपस्थित रहे।
Tags
ज्योतिबा फुले जयंती