एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि शुक्रवार की शाम को उन खिलाड़ियों का मैच खेला गया जो यहां पर लंबे समय से अभ्यास कर रहे है, इसमें 25 खिलाड़ियों को दो टीम में शामिल किया गया था। जिसमें सीहोर बाइज और सीहोर चिल्ड्रन के मध्य मैच खेला गया। इस रोमांचक मैच में सीहोर बाइज की टीम ने 2-1 से विजय श्री हासिल की। इस मैच में सीहोर बाइज की ओर से इब्राहिम अंसारी-युवराज प्रजापति ने 1-1 गोल किया। वहीं सीहोर चिल्ड्रन की ओर से एक मात्र गोल रुद्रवीर ठाकुर ने किया।
Tags
खेल