- यह प्रशिक्षण वर्ग 6 मई से 14 मई प्रातः तक रहेगा.
सीहोर - संस्कृत भारती सरल रूप से संस्कृत सिखाने व बोलचाल उच्चारण में दक्षता प्रदान करने हेतु पूर्णतः आवासीय प्रशिक्षण आयोजित करता है , इस परिप्रेक्ष्य में प्रांत स्तरीय यह प्रशिक्षण सीहोर में आयोजित होगा . इस हेतु प्रांत अध्यक्ष डां अशोक सिंह भदौरिया व प्रांत संगठन मंत्री जागेश्वर पटले ने सीहोर में स्थान चयन कर जिला संचालन समिति से प्रबोधन वर्ग को लेकर चर्चा की .
संचालन समिति बैठक में पंडित नरेश तिवारी , संस्कृत भारती प्रांत प्रचार प्रमुख डां पवन द्विवेदी, जिला अध्यक्ष पंडित पृथ्वीवल्लभ दुबे, जिला मंत्री राकेश सिंह, सुरेन्द्र सिंह यादव, डां गोविन्द मंसूरे , जितेन्द्र सिंह राठौर , लखनलाल महेश्वरी, रमेश रघुवंशी , तृतीयवर्ग कर्मचारी संघ जिला अध्यक्ष कुन्दनलाल राय , गोपाल सिंह ठाकुर ने अपने सुझाव रखे . प्रांत संगठन मंत्री जागेश्वर पटले ने वर्ग की महत्ता बताते हुए कहा कि सात दिवस के इस आवासीय वर्ग में संस्कृत बोलना व संभाषण करना सीखा दिया जाता है . वर्ग अनुशासित व विभिन्न सत्रों में संपादित होगा . यह प्रांत स्तरीय प्रबोधन वर्ग सीहोर श्यामपुर मार्ग पर मंडी थाने के पास सेंट मेरी आवासीय विद्यालय में आयोजित होगा. यह प्रशिक्षण 6 मई से 14 मई प्रातः तक रहेगा.
Tags
प्रशिक्षण