ब्राह्मण समाज महिला मंडल ने लहंगा चुन्नी ड्रेस कोड में मनाया गणगौर पर्व



सीहोर। ब्राह्मण समाज महिला मंडल

के तत्वधान में प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी तेरह दिवसीय गणगौर पर्व हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है एवं चल समारोह का आयोजन धूमधाम से आयोजित किया जा रहा है जानकारी देते हुए समाज की अध्यक्ष सुश्री नीलम शर्मा ने बताया कि तेरह दिवसीय आयोजन हर वर्ष किया जाता है उसी तत्वाधान में 01 अप्रैल मंगलवार को भी गणगौर चल समारोह कार्यक्रम स्थान ब्राह्मण धर्मशाला से प्रारंभ हुआ जो मुख्य मार्गों से होते हुए पोहुँचा जिसमें सभी महिलाओं का ड्रेस कोड लहंगा चुन्नी रखा गया  । सीवन तट पर पहुंचकर झाले दिये गये गणगौर पर्व पर
महिलाएँ एवं युवतियाँ द्वारा शिव पार्वती की प्रतिदिन पूजा अर्चना करती है तरह तरह के व्यंजनों का लाभ उठाकर मेले का भव्य रूप बनाकर गणगौर के गीत गाती है । आगे जानकारी देते हुए सुश्री नीलम शर्मा ने बताया कि सैकड़ों महिला शामिल होकर पर्व माना रही  
है। इस दिन अविवाहित कन्याएं और विवाहित स्त्रियां भगवान शिव, माता पार्वती की पूजा करती हैं। साथ ही उपवास रखती हैं। कई क्षेत्रों में भगवान शिव को ईसर जी और देवी पार्वती को गौरा माता के रूप में पूजा जाता है। गौरा जी को गवरजा जी के नाम से भी जाना जाता है। धर्मग्रंथों के अनुसार श्रद्धाभाव से इस व्रत का पालन करने से अविवाहित कन्याओं को इच्छित वर की प्राप्ति होती है और विवाहित स्त्रियों के पति को दीर्घायु और आरोग्य की प्राप्ति होती है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने