पंचमुखी हनुमान और नन्दी शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न





भोपाल। हनुमान जयंती के पावन अवसर पर शनिवार को नीलबड़, पूजा कॉलोनी स्थित सिद्ध श्री शनिदेव मंदिर में पंचमुखी हनुमान एवं नदी शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा विधि विधान से संपन्न हुई। पीठाधीश्वर स्वामी श्री भारत भूषण जी महाराज ने बताया कि हनुमान जयंती पर मंदिर में की गई भगवान की प्राण प्रतिष्ठा अत्यंत शुभ मुहूर्त में की गई है। इस दौरान पंडित आचार्य सत्यम समेत अन्य संत महंतों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ जलाधिवास, अन्नाधिवास, प्रतिमा स्थापना एवं विधिवत हवन-पूजन के माध्यम से अनुष्ठान संपन्न कराया एवं भंडारे का आयोजन कर श्रद्धालुओं को प्रसादी वितरित की गई। इस अवसर पर नीलबड़ समेत राजधानी भोपाल के भक्तगण, हनुमान चरण सेवक वरिष्ठ पत्रकार  राम मोहन चौकसे एवं शशि चौकसे, शिवचरण सेवक ओम प्रकाश मिश्रा एवं रेखा मिश्रा  राहुल चौकसे,  प्राची चौकसे उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने