सीहोर। जिले भर में हनुमान जन्मोत्सव आस्था और उत्साह के साथ मनाया गया। इस मौके पर मंदिरों में अखंड रामायण पाठ, सुंदरकांड सहित भंडारे व चल समारोह के आयोजन किए गए।
हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर शनिवार को अल सुबह से श्रद्धालुओं ने मंदिरों में पहुंचकर दर्शन लाभ लिए। शहर के प्रसिद्ध हनुमान फाटक मंदिर पर सुबह से लेकर देर रात तक दर्शनों का सिलसिला बना रहा। इसी तरह जिले के अन्य हनुमान-श्री राम मंदिरों में श्रद्धालु दर्शनों के लिए पहुंचे।
मुस्लिम युवाओं ने किया स्वागत
शहर के मंडी क्षेत्र में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी चल समारोह निकाला गया। माता मंदिर में आयोजित अखंड रामायण पाठ के समापन पर चल समारोह निकाला। चल समारोह के दौरान मंडी चौराहा पर मुस्लिम युवाओं ने चल समारोह अध्यक्ष चेतन वास्तवार का साफा बांधकर स्वागत किया व चल समारोह में शामिल श्रद्धालुओं पर फूलों की वर्षा की।