सीहोर। राजनीति में एक पीढ़ी में ही संबंध निभना मुश्किल होता है, लेकिन ठीक इसके उलट सीहोर विधानसभा क्षेत्र में दूसरी पीढ़ी में भी संबंध निभते नजर आ रहे हैं। दरअसल, बात यहां पूर्व विधायक रमेश सक्सेना और राठौर समाज के वरिष्ठ सतीश राठौर-रुद्र प्रकाश राठौर के परिवार की कर रहे हैं।
मालूम हो कि 6 अप्रैल को शहर में धार्मिक यात्रा निकाली जानी है। शोभायात्रा में अधिक से अधिक लोग आए इसके लिए शहर में बाईक यात्रा निकाली गई। इस बाईक रैली का नेतृत्व हिंदुत्व नेता विवेक राठौर व शशांक सक्सेना द्वारा किया गया। चलती बाईक पर इस रैली को पहले हिंदुत्व नेता विवेक राठौर द्वारा संबोधित किया गया, इसके बाद युवा शशांक सक्सेना द्वारा संबोधित कर शोभायात्रा में अधिक से अधिक लोगों से आने की अपील की। इस वाहन रैली की खास बात यह रही कि इसमें बुलड गाड़ी शामिल रही, जो शहर में अब तक अनूठा प्रयोग रहा।
बाईक रैली का नेतृत्व कर रहे हिंदुत्व नेता विवेक राठौर व शशांक सक्सेना को एक साथ देखकर लोग यही कहते नजर आए कि राजनीति में एक पीढ़ी का साथ निभना मुश्किल होता है यहां तो सक्सेना-राठौर परिवार की दूसरी पीढ़ी भी साथ-साथ नजर आ रही है। दरअसल, यह सभी जानते हैं कि पूर्व विधायक रमेश सक्सेना और राठौर समाज के वरिष्ठ रुद्रप्रकाश राठौर एक दूसरे के खासे करीबी रहे हैं।