मजदूरों ने कोतवाली में दर्ज कराई शिकायत
सीहोर। इन दिनों फसल कटाई का काम चल रहा है, तो ऐसे में ठेेेकेदारों को मजदूरों की तलाश रहती है और मजदूरों को काम की। ऐसे में काम के लिए एक ठेकेदार मजदूरों को ले गया। एक सप्ताह तक काम भी कराया, जब मजदूरों ने अपनी मजदूरी के दाम मांगे तो मुकर गया और मजदूरों को धमकी दी, जैसे तैसे जान छुड़ाकर दो मजदूर सीहोर पहुंचे। बाकी मजदूर अभी इन ठेकेदारों के चंगुल में है, सीहोर आए मजदूर ने कोतवाली में अपनी आपबीती सुनाई।
थाना कोतवाली में दुर्गा कालोनी गंज निवासी राकेश लोधी ने शिकायत कर बताया कि एक सप्ताह पहले मजदूर चौराहा बाल विहार मैदान पर राजस्थान अलवर का एक व्यक्ति उनको मिला। उसने बताया कि ग्वालियर में गेहूूं थ्रेसिंग के लिए हडम्बा मशीन चलाने के लिए उसे मजदूरों की आवश्यकता है, 150 रूपए प्रति घंटा के हिसाब से वह मजदूरी का भुगतान करेगा। सीहोर के दुर्गा कालानी और स्वदेशनगर एवं अन्य क्षेत्र से 9 मजदूर उस व्यक्ति के साथ काम के लिए चले गए। राकेश ने बताया कि ग्वालियर को बोलकर वह हमें राजस्थान से हरियाणा ले गया। जहां पर सभी मजदूरों को अलग अलग जगह पर भेज दिया गया। सात दिनों तक हमसे काम कराया गया और पैसे भी नहीं दिए जब पैसे मांगे तो मारने की धमकी दी, जैसे तैसे दो लोग वहां से निकलने में कामयाब हुए। उन्होंने कोतवाली में टीआई को अपनी आपबीती सुनाई। इसी प्रकार स्वदेश नगर में रहने वाले नरेन्द्र प्रजापति ने बताया कि उनके पिता कमल प्रजापति भी इन्हीं लोगों के साथ गए थे, अभी तक नहीं आए हैं, फोन पर कोई बात नहीं हो पा रही है। सुरेन्द्र कौशल, राकेश राठौर, दीपक मांझी सहित कुल सात लोग अभी वहीं पर फंसे हुए हैं।
इनका कहना है
इन्होंने बताया है, मामले में हमने हरियाणा के संबंधित थाना क्षेत्र में बात की है। यह पूरा मामला मजदूरी विवाद से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। वरिष्ठ अधिकारियों को भी अवगत कराया है।
रवीन्द्र यादव थाना प्रभारी कोतवाली सीहोर
मामले में जांच चल रही है, दो व्यक्ति यहां पर आ चुके हैँ, और भी सभी लोगों की घरों पर बात चल रही है। पुलिस उचित कार्रवाई कर रही है।
निरंजन राजपूत सीएसपी सीहोर