पुलिस ने अब तक दर्ज की दो एफआईआर
देवास। भाजपा विधायक गोलू शुक्ला के पुत्र रुद्राक्ष द्वारा वाहनों के काफिले के साथ माता टेकरी पहुँचने के मामले में पुलिस ने रविवार को एक और एफआईआर दर्ज की है।
पुलिस ने मारपीट, गाली गलौज के अलावा मोटर व्हीकल सहित बीएनएस की धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध किया है।
पुलिस ने वाहनों चालकों द्वारा लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने, वाहनों पर व्यक्तियों को लटकाने को लेकर केस दर्ज किया गया है। 12 अप्रैल की रात विधायक पुत्र अपने साथियों के साथ दर्शन के लिए माता टेकरी पर पहुंचा था। उस दौरान छोटी माता चामुण्डा देवी मंदिर के पुजारी के बेटे के साथ समर्थक जितेंद्र रघुवंशी ने गाली गलौच और मारपीट की थी। जिसकी एफआईआर पूर्व में ही हो चुकी हैं। पुलिस ने उपदेश नाथ की शिकायत पर जितेन्द्र रघुवंशी के खिलाफ केस दर्ज किया था।
दरअसल भाजपा विधायक गोलू शुक्ला का बेटा 12 अप्रैल की रात करीब पौने एक बजे लालबत्ती लगी गाड़ियां लेकर रपट मार्ग से माता दर्शन करने पहुंचा था।
माता टेकरी पहुंचकर मां चामुंडा टेकरी में उसने और उसके साथियों ने आधी रात बड़ा हंगामा किया। काफिले की कुछ गाड़ियों पर लाल बत्ती और हूटर लगे थे। आरोप है कि रुद्राक्ष ने जबरदस्ती शंख द्वार खुलवाया और बंद हो चुके मंदिर के पट खोलने की जिद पर अड़ गया।
पुजारी उपदेशनाथ ने समझाया कि शयन आरती के बाद रात 12 बजे मंदिर बंद हो जाता है, लेकिन समर्थकों ने न सिर्फ पुजारी से अभद्रता की बल्कि थप्पड़ मारे और गोली मारने की धमकी भी दी।
पूरे मामले में एसपी पुनीत गेहलोद ने बताया कि
घटना में जो आवेदन पुलिस को प्राप्त हुआ है उसमें पुजारी पर मारपीट को लेकर एफआईआर की जा चुकी है। सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हुआ उस पर संज्ञान लेकर जांच की जा रही हैं सभी सीसीटीवी कैमरों को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया हैं। 6 वाहनों में से 3 वाहनों पर कार्रवाई भी की जा रही हैं उनके वाहन चालकों पर एफआईआर भी की गई हैं। मारपीट की एफआईआर के बाद अन्य एफआईआर वाहन चालकों पर की गई हैं रुद्राक्ष शुक्ला के साथ अन्य 20 से 25 लोग थे उनकी भी जांच की जा रही हैं।
मामले में शहर अध्यक्ष मनोज राजानी ने कहा कि एक अच्छे परिवार के व्यक्ति द्वारा यह कृत्य किया जाना साथ ही विधायक पुत्र होने के साथ प्रतिष्ठा भी जुड़ी रहती हैं विधायक गोलू शुकला से भी निवेदन करता हु कि बच्चों पर ध्यान दे इस तरह का कृत्य समाज में स्थान नहीं दिलाता है सनातनी होकर इस तरह का कृत्य करना उचित नहीं है जांच का विषय है किस के कहने पर 12 गाड़ियों को ऊपर जाने की अनुमति दी गई जब पट बंद है तो सबके लिए बंद है जबरदस्ती मारपीट करना पुजारी के साथ जांच का विषय है।
घटना के वीडियो इंडियन नेशनल कांग्रेस के पेज पर भी शेयर किए जा चुके हैं।
साथ ही कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने मध्यप्रदेश कांग्रेस के पेज पर वीडियो जारी किया है।