छात्रा का आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल


- छात्राओं ने कलेक्टर से शिकायत, छात्रावास अधीक्षक पर लगाया आरोप

सीहोर। पोस्ट मैट्रिक कन्या छात्रावास की छात्राओं ने एक शिकायती आवेदन कलेक्टर को दिया है। छात्राओं का आरोप है कि छात्रावास अधीक्षक ने एक छात्रा का आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया के वाट्सग्रुप पर वायरल किया है। 

शिकायती आवेदन में पोस्ट मैट्रिक छात्रावास सीहोर की बार्डन नीना मगरैया पर छात्रावास की छात्राओं ने आरोप लगाते हुए बताया कि छात्रावास में अपने रूम में पढ़ाई कर रही एक छात्रा का आपत्तिजनक फोटो व्हाट्अप ग्रुप में वायरल किया गया है। इसका विरोध करने पर अधीक्षक द्वारा छात्राओं से अपशब्द भी कह गए हैं। इस घटना से छात्रावास की सभी छात्राएं आहत हैं तो मानसिक रूप से परेशान है।

घटना के बाद पीड़त छात्रा ने अपनी मां एवं अन्य छात्राओं के साथ सीहोर कलेक्टर को कार्रवाई के लिए आवेदन दिया है। पीडि़त छात्रा ने बताया कि मैं अपने टेबल पर बैठकर पढ़ाई कर रही थी उस दौरान मुझे गर्मी लग रही थी तो मैं शॉट्र्स कपड़े पहने थे, जिसका फोटो खींचकर अधीक्षक मेडम द्वारा सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। उसके बाद में पूरी तरह से टूट चुकी हूं और मानसिक परेशान हो रही हूं। इधर इस संबंध में कलेक्टर बालागुरू के. ने मामले की जांचकर कार्रवाई की बात कही है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने