मण्डी में अघोषित बिजली कटौती: किसान-व्यापारी दोनों परेशान

 


सीहोर। गर्मी की शुरुआत होते ही अंचल सहित शहर में विद्युत वितरण कंपनी की मनमानियां शुरू हो गई हैं। गर्मी की वजह से लोग घरों परेशान हो रहे हैं, बिजली की अघोषित कटौती से कूलर पंखे का उपयोग भी नहीं कर रहे हैं। बिजली कटौती की सबसे ज्यादा परेशानी शहर के मण्डी क्षेत्र में देखने को मिल रही है तो दूसरी और मण्डी क्षेत्र की कृषि उपज मंडी में भी बंपर आवक हो रही है. बिजली की आवाजाही की वजह से इलेक्ट्रीक तौल कांटे नहीं चल रहे हैं, जिसकी वजह से किसान और व्यापारी दोनों को ही परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 

कृषि उपज मंडी के व्यापारी दिलीप शाह ने बताया कि बीते कुछ दिनों से मंडी क्षेत्र सहित कृषि उपज मंडी परिसर में बिजली की आवाजाही बनी हुई है। आज (शुक्रवार) को भी सुबह से लेकर दोपहर 2 बजे तक तीन बार बिजली गुल हुई, इस दौरान कभी आधे घंटे तो कभी 10 से 15 मिनट के लिए परेशानी का सामना करना पड़ा। बिजली जाने की वजह से तुलाई काम प्रभावित हो रहा है। बिजली जाने पर जब बिजली कंपनी के अफसरों से बात करने का प्रयास किया जाता है तो वहां से भी संतुष्टि भरा जवाब नहीं मिलता। बिजली कंपनी की इस मनमानी पर रोक लगना चाहिए।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने