कुआं धसकने से महिला मिट्टी में दबी, मौत




सीहोर।  जिले के अहमदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम लोधीपुरा में निर्माणधीन कुआ धंसा, मिट्टी में दबने से महिला की मौत हो गई। 

मंगलवार शाम को कुँए की तराई करने के दौरान सबिता गुर्जर उम्र 30 साल  निर्माणाधीन कुएं का अचानक रिंग टूट जाने मिट्टी में दब गई।  सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस प्रशासन के लोग पहुंचे और करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद महिला के शव को कुएं से बाहर निकाला। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने