नपाध्यक्ष प्रिंस राठौर ने दी क्षेत्रवासियों को 15 लाख की सौगात



सीहोर। शहर में तेजी से विकास कार्य चल रहा है। गुरुवार को शहर के वार्ड क्रमांक 30 के अंतर्गत करीब 15 लाख से बनाए जाने वाले सड़क कार्य का नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने भूमि पूजन करते हुए कहाकि शहर में बारिश से पहले सभी खस्ताहाल सड़कों का निर्माण कार्य पूर्ण किया जाएगा।
इस मौके पर वार्ड के पार्षद इशरत इशराद पहलवान ने कहाकि क्षेत्र में अनेक विकास कार्य हुए है और गुरुवार को वार्ड के अंतर्गत आने वाले राठौर धर्मशाला कस्बा के पास से अजीज एडवोकेट तक मार्ग तक का भूमि पूजन किया गया है। भूमि पूजन के दौरान अन्य पार्षद साथी नगर पालिका उपाध्यक्ष विपिन शास्ता, पार्षद इशरत इशराद पहलवान, राजेश मांझी, विजेन्द्र परमार, कमलेश राठौर, प्रदीप गौतम, इरफान खान, हसीन कुरैशी, मुस्तफा अंजुम, संतोष शाक्य के अलावा क्षेत्रवासी शामिल थे। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने