इस मौके पर वार्ड के पार्षद इशरत इशराद पहलवान ने कहाकि क्षेत्र में अनेक विकास कार्य हुए है और गुरुवार को वार्ड के अंतर्गत आने वाले राठौर धर्मशाला कस्बा के पास से अजीज एडवोकेट तक मार्ग तक का भूमि पूजन किया गया है। भूमि पूजन के दौरान अन्य पार्षद साथी नगर पालिका उपाध्यक्ष विपिन शास्ता, पार्षद इशरत इशराद पहलवान, राजेश मांझी, विजेन्द्र परमार, कमलेश राठौर, प्रदीप गौतम, इरफान खान, हसीन कुरैशी, मुस्तफा अंजुम, संतोष शाक्य के अलावा क्षेत्रवासी शामिल थे।
Tags
भूमि पूजन